छोटे पर्दे की इस फ़ेमस एक्ट्रेस ने कर ली आत्महत्या..घर में मिला सुसाइड नोट..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Jan 2020 10:11 AM
- Updated 18 Mar 2023 07:50 AM
हाल ही में एक्टर कुशल पंजाबी ने आत्महत्या की थी.. अब एक और एक्ट्रेस की आत्महत्या से सभी हैरान हैं... पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली।मुंबई के मीरा रोड इलाक़े में स्थित घर में रह रही सेजल का शव शुक्रवार सुबह पुलिस ने उनके उसी घर से बरामद किया।पुलिस के मुताबिक सेजल के घर से सुसाइड नोट भी मिला है।जिस पर उन्होंने अपने पारिवारिक दिक़्क़तों का खुलासा किया है।(sejal sharma sucide)
ये भी पढ़े-CTET 2020:आ गया पूरा कार्यक्रम..इस दिन होगी परीक्षा..!
सेजल को शोहरत स्टार प्लस के धारावाहिक दिल तो हैप्पी है जी से मिली है।इसके अलावा वह कई एड में भी काम कर चुकी हैं। आमिर ख़ान के साथ वीवो फोन का विज्ञापन उनका काफ़ी चर्चित रहा है। (sejal sharma )
मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली सेजल तीन साल पहले ही मुंबई आई थीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेजल अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशान चल रहीं थीं। गुरुवार देर रात भी उनकी अपने कुछ दोस्तों से फोन पर लंबी बातें हुईं। पुलिस इसे मनोरंजन जगत के ग्लैमर में फंसकर डिप्रेशन में जाने का एक और मामला मानकर चल रही है। इस बारे में मीरा रोड थाने में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।