×
विज्ञापन

Rubina Dilaik Latest Photos:रुबीना दिलैक का अप्शरा वाला बोल्ड लुक देख फैन्स चकरा गए

विज्ञापन

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी खूबसूरती औऱ बोल्ड लुक के लिए सोशल मीडिया में चर्चित रहतीं हैं.उनकी पहली फ़िल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है.इस बीच उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं. Rubina Dilaik Latest Photos Entertainment News In Hindi

Rubina Dilaik:टीवी की दुनियां की चर्चित एक्ट्रेस व अब बॉलीवुड में एंट्री को तैयार रुबीना दिलैक की कुछ तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट में धमाल मचाए हुए हैं.इन तस्वीरों में वह अप्शरा वाले लुक में कहर ढा रहीं हैं.

news-details

Rubina Dilaik

सफेद आउटफिट में रुबीना दिलैक अपने नागिन व अप्शरा लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आईं.वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.रुबीना दिलैक अपने इस आउटफिट पर हैवी गोल्ड ज्वैलरी कैरी किए हुए थी. बाजूबंद नागिन की तरह था.हैवी ज्वैलरी ने उनके लुक में चार चांद लगाते नजर आया.

news-details

Rubina Dilaik

रुबीना आए दिन अपने साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.कभी चेहरे पर पेटिंग करती हैं तो कभी बेहद ही बोल्ड अवतार में नजर आती हैं.उनकी हर अदाओं के फैंस कायल होते हैं.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik Latest Hot Photos:टीवी की 'संस्कारी बहू' का यह अवतार देख नजरें नहीं हटा पा रहे चाहने वाले

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik पानी में उतर लगा रहीं आग लिखा.जितनी समंदर की गहराई उतनी मेरे..


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।