Rubina Dilaik Latest Photos:रुबीना दिलैक का अप्शरा वाला बोल्ड लुक देख फैन्स चकरा गए
On
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी खूबसूरती औऱ बोल्ड लुक के लिए सोशल मीडिया में चर्चित रहतीं हैं.उनकी पहली फ़िल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है.इस बीच उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं. Rubina Dilaik Latest Photos Entertainment News In Hindi

Rubina Dilaik:टीवी की दुनियां की चर्चित एक्ट्रेस व अब बॉलीवुड में एंट्री को तैयार रुबीना दिलैक की कुछ तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट में धमाल मचाए हुए हैं.इन तस्वीरों में वह अप्शरा वाले लुक में कहर ढा रहीं हैं.

सफेद आउटफिट में रुबीना दिलैक अपने नागिन व अप्शरा लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आईं.वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.रुबीना दिलैक अपने इस आउटफिट पर हैवी गोल्ड ज्वैलरी कैरी किए हुए थी. बाजूबंद नागिन की तरह था.हैवी ज्वैलरी ने उनके लुक में चार चांद लगाते नजर आया.

रुबीना आए दिन अपने साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.कभी चेहरे पर पेटिंग करती हैं तो कभी बेहद ही बोल्ड अवतार में नजर आती हैं.उनकी हर अदाओं के फैंस कायल होते हैं.
Tags:
Related Posts
Latest News
08 May 2025 19:14:16
भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार दोनों देशों की...