Prayagraj Viral Video: लड़की से मसाज कराते चौकी इंचार्ज का वीडियो हुआ वायरल SSP ने कहा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Aug 2022 05:55 PM
- Updated 06 Jun 2023 04:00 AM
प्रयागराज (Prayagraj) के एक स्पा सेंटर (Spa Center) में वर्दी पहने लड़की से मसाज कराते एक दारोगा का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया में वायरल होने पर SSP शैलेश पांडेय (Shailesh Pandey) ने निलंबित कर दिया (Prayagraj Viral Video Spa Center Rakesh chandra sharma Hindi News Today)
Prayagraj Viral Video: प्रयागराज (Prayagraj) के एक स्पा सेंटर (Spa Center) में वर्दी पहने लड़की से मसाज कराते एक दारोगा का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया में वायरल होने के SSP शैलेश पांडेय (Shailesh Pandey) ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि सिविल लाइंस स्थित चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा (Rakesh chandra sharma) वर्दी पहने हुए एक स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंच गए जहां किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया
वीडियो के वायरल (Prayagraj Viral Video) होने के बाद कई लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ट्विटर अकाउंट पर की थी जिसमें दारोगा द्वारा अवैध तरीके से स्पा सेंटर संचालित करने का आरोप है. मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रयागराज SSP Shailesh Kumar Pandey ने सिविल लाइंस दारोगा राकेश चंद्र शर्मा (Rakesh chandra sharma) को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं
ये भी पढ़ें- CM Yogi OSD Death: मुख्यमंत्री योगी के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत पत्नी अस्पताल में भर्ती