×
विज्ञापन

New Thana List UP : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सहित 13 जिलों में 18 नए पुलिस थानों को मंजूरी देखें लिस्ट

विज्ञापन

उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government ) ने सूबे के 13 जिलों में 18 नए पुलिस थानों ( New Police Station In UP ) को मंजूरी दे दी है. इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है..

UP New Thana List : उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 18 नए पुलिस थानों को शासन की मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इन नए थानों में ( UP Me Naye Thane ) थाना प्रभारियों की पोस्टिंग होगी. इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव ( गृह ) संजय प्रसाद की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. New Thana In UP 

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद, कुशीनगर, कानपुर देहात, देवरिया और औरय्या जिले में दो-दो नए थानों की मंजूरी मिली है.गाजियाबाद में विजय नगर थाने के कुछ क्षेत्र को हटाकर क्रासिंग रिपब्लिक थाना और मसूरी व कविनगर थाने के कुछ क्षेत्रों को काटकर वेव सिटी थाना बनाया जाएगा.

विज्ञापन
विज्ञापन

इसी तरह कुशीनगर में पटहरेवा के कुछ क्षेत्रों को काटकर चौराखास और पडरौना को काट कर रविंद्र नगर धूस थाना बनाया जाएगा.कानपुर देहात के शिवली थाने को काटकर मैथा (मांडा) थाना और रनियां पुलिस चौकी को उच्चीकृत करते हुए उसे थाना बनाने का फैसला किया गया है. New Police Stations In UP

देवरिया के रूद्रपुर थाने से अलग सुरौली और खामपार एवं बनकटा के हिस्से को काटकर श्रीरामपुर थाना बनाने की मंजूरी दी गई है. औरैया में कुदरकोट और सहार नए थाने बनेगें.लखीमपुर खीरी में उचौलिया, कौशांबी में संदीपनघाट, अमेठी में इन्हौना, लखनऊ ग्रामीण में रहीमाबाद, प्रयागराज में एयरपोर्ट थाना, फतेहपुर में राधा नगर, सुल्तानपुर में शिवगढ़ और अयोध्या में बाबा बाजार थाने को मंजूरी दी गई है.

इसके अलावा प्रदेश में तीन नई पुलिस चौकियों को भी मंजूरी दी गई है.प्रतापगढ़ में ननौती, देवरिया में देवरहा बाबा आश्रम और सीतापुर में पाताबोझ नई पुलिस चौकी बनेंगीं. New Than In UP

ये भी पढ़ें- Teacher Student Viral Video की सामने आई सच्चाई यूपी के इस ज़िले के स्कूल का है मामला

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal : कर्क, सिंह, कन्या के लिए बहुत अच्छा है बुधवार का दिन जानें सभी सभी राशि के जातकों का राशिफल

ये भी पढ़ें- School Teacher Viral Video : नाराज स्कूल टीचर को मासूम छात्र ने Kiss लेकर मनाया शैतानी न करने का वादा किया


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।