NCB Raid Latest News:क्रूज में चल रही पार्टी में एनसीबी का छापा एक बड़े अभिनेता के बेटे सहित कई लोग गिरफ्तार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 03 Oct 2021 08:08 AM
- Updated 31 Mar 2023 05:02 PM
मुंबई के नजदीक समुद्र में एक क्रूज़ पर चल रही रेव पार्टी में एनसीबी का छापा पड़ा है.बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता के बेटे सहित कई लोगों के हिरासत में लिए जाने की सूचना है. NCB Raid In Mumbai Aryan Khan Arrested
NCB Raid Latest News:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के पास समुद्र में एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में शनिवार देर रात छापेमारी कर दी.एनसीबी को मौके से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है. इसमें अफ़ीम औऱ हसीश होने की सूचना है. NCB Raid News
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीबी ने क्रूज़ से 10 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता का बेटा भी शामिल है.ऐसी चर्चा है कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया है.हालांकि अब तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.NCB raid News In Hindi Aryan Khan
NCB की टीम को सूचना मिली थी कि एक क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही है. इसके बाद अधिकारी पैसेंजर बनकर क्रूज पर सवार हो गए.शनिवार को रेव पार्टी चलते वक्त उन्होंने रेड मारी.NCB Raid Latest News
ये भी पढ़ें- मनोरंजन:अक्षय कुमार के बेटे का दिल इस खूबसूरत अभिनेत्री पर फ़िदा.!
ये भी पढ़ें- मनोरंजन:सपना चौधरी का यह फ़ोटो शूट बढ़ा रहा फैंस के दिलों की धड़कन.!