Manipur Hinsa : मणिपुर में हैवानियत की सारी हदें पार,भीड़ ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाते हुए किया यौन उत्पीड़न
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Jul 2023 11:16 AM
- Updated 02 Oct 2023 08:26 PM
मणिपुर में पिछले 3 महीनों से दहकी हिंसा के बीच अब एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है.जिसमें कई पुरुष दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाते हुए उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं और फिर जंगलों में ले जाकर उनके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद इंडिया ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है.
हाइलाइट्स
मणिपुर में 3 महीनों से भड़की है हिंसा ,मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो आया सामने
दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाकर उनका किया जा रहा यौन उत्पीड़न
इंडिया ने इस घटना की कड़ी निंदा की,आखिर पीएम मौन क्यों
Two women sexually assaulted in Manipur : मणिपुर में हैवानियत की सारी हदें पार कर झकझोर कर रख दिया है.ऐसी घटनाओं से इंसानियत शर्मसार हो गयी है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाकर उनके साथ बदसलूकी,यौन उत्पीड़न और गैंग रेप किया गया. जिसका वीडियो सामने आया है.अब इस मामले में कार्यवाई की मांग शुरू हो गई है.फिलहाल यह वायरल वीडियो कबका, कहाँ का है आगे आपको बताते हैं..
तीन माह से जल रहा मणिपुर,शर्मनाक हरकत
पिछले तीन माह से मणिपुर राज्य हिंसा की आग में जल रहा है.अबतक 150 लोगों की इस हिंसा में मौत हो चुकी है.इसी बीच एक वीडियो वायरल हो गया और बताया गया है,कि यह वीडियो मणिपुर का ही है. जिसपर राजनेता से लेकर सेलिब्रिटीज ने कड़ी निंदा की है. यहाँ मणिपुर में आईटीएलएफ का मार्च होना है.उससे पहले ही मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हो गया.
दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर किया जा रहा यौन उत्पीड़न
वीडियो में देखा जा सकता है एक समुदाय के कुछ लोग भारी भीड़ में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा रहे हैं और यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. महिलाएं रोती हुई दिखाई दे रही हैं. फिर उग्र भीड़ उन दोनों महिलाओं को जंगल की ओर ले जाते हुए दिखी. जहाँ माना जा रहा है कि गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.
वायरल वीडियो 4 मई का बताया जा रहा
आईटीएलएफ ने जो प्रेस रिलीज जारी की उसमें बताया गया है,कि यह वीडियो 4 मई 2023 का है. वीडियो मणिपुर के कांगकोपी जिले का बताया जा रहा है. मणिपुर पुलिस ने कहा कि 4 मई 2023 की इस घटना में अपहरण ,मर्डर और गैंगरेप की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. टीमें गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
राहुल और प्रियंका गांधी ने घटना की कड़ी निंदा की
इस मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.जिस पर अब ट्वीट के जरिए बयान भी राजनेताओं के आने लगे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की चुप्पी और कोई एक्शन ना लेने की वजह से यह हिंसा भड़की. कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने भी कड़ी निंदा जताते हुए कहा कि मणिपुर से महिलाओं के साथ जो निंदनीय घटना हुई है वह शर्मसार कर देने वाली है. यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है.
महिलाओं के साथ घटी ऐसी भयावह घटनाओं की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को ही झेलना पड़ता है. प्रधानमंत्री जी आखिर आंख मूंदकर क्यों बैठे हैं क्या यह तस्वीरें विचलित नहीं करती? इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि घटना निंदनीय है मैंने इस मामले में सीएम मणिपुर से बात की है उन्होंने कहा कि जांच जारी है जल्द कार्रवाई की जाएगी.
3 महीने से भड़की हुई है मणिपुर में हिंसा
गौरतलब है कि पिछले 3 महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में दहक रहा है. दरअसल कुकी समुदाय और मेंतेई समुदाय के बीच जातिवाद को लेकर यह हिंसा भड़की और अभी तक शांत नहीं हुई है. मणिपुर सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई है. लेकिन फिर भी यह हिंसा अभी थमी नहीं.इस हिंसा में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल है ,फिलहाल अभी तक इस हिंसा का कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें- Sp Mla Abu Azmi : सपा विधायक अबू आज़मी के बिगड़े बोल,मुझे एतराज है 'वन्दे मातरम' बोलने पर
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime : 6 माह की मासूम समेत 4 लोगों की बेरहमी से पहले की हत्या, फिर ऐसे जला डाला शवों को