ADVERTISEMENT
Rajsthan MiG 21 Aircraft Crass News: राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा मिग एयरक्राफ्ट हुआ कैश
On
राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हो गया है.बताया जा रहा है कि एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है.धमाका इतना जोरदार था कि एयरक्राफ्ट मिग 21 का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक बिखर गया.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट.(Rajsthan Badmer Aircraft MiG 21 Crassed Latest News)

ADVERTISEMENT
Rajsthan MiG 21 Aircoft Crass News: राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार रात करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक एयरक्राफ्ट दुर्घटना ग्रस्त हो गया.जानकारी के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि एयरक्राफ्ट मिग (Aircraft MiG 21) का मलबा लगभग पांच सौ मीटर तक फैल गया.
बताया जा रहा है कि विमान बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ इस विमान में दो पायलट भी सवार थे जिनकी इस हादसे में मौत हो जाने की बात कही जा रही है हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी बात अभी तक नहीं कही गई है (MiG Crash in Rajasthan Barmer)
ADVERTISEMENT
Tags:
Related Posts
Latest News
12 Jul 2025 11:25:07
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के गोघरौली गांव स्थित मधुचंद्रा टेक्नोकेम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री को एक्सिस बैंक...