Fake Educational Certificates: घर बैठे 10 से 20 हज़ार में डिग्री बेचने वाली लड़कियों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा
आज के दौर में सब कुछ सम्भव है, घर बैठे शिक्षा की डिग्री दिए जाने का खेल नया नहीं है. यूपी बिहार में ऐसे कई रैकेट लम्बे समय से सक्रिय रहें हैं. ऐसे ही जाली डिग्री देने वाले एक फ़र्जी शिक्षण संस्थान का दिल्ली पुलिस ने खुलासा करते हुए कई लड़के लड़कियों को गिरफ्तार किया है.(Fake Educational Certificates Fake Education Degree)

Delhi Police News:उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्य हमेशा से भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था के लिए बदनाम रहे हैं लेकिन अब दिल्ली में भी एक ऐसे गैंग का खुलासा पुलिस ने किया है जो 10 से 20 हजार तक में फ़र्जी डिग्री बेच रहा था.
इस गैंग को चार लड़कियां औऱ कुछ लड़के चला रहे थे. पुलिस (Delhi Police) ने फिलहाल चारों लड़कियों औऱ दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. फ़र्जी इंस्टीट्यूट (Fake Educational Certificate ) से पुलिस ने बड़ी संख्या में विभिन्न शैक्षणिक कोर्सो की फ़र्जी डिग्रियां, प्रमाणपत्र औऱ उससे जुड़े बनाने वाले दस्तावेज, कई कम्प्यूटर सेट बरामद किए हैं.
MBA MCA BBA जैसी डिग्रियां बेची जा रही थीं...
पुलिस को सूचना मिली थी कि साउथ दिल्ली इलाक़े में एक फर्जी इंस्टीट्यूट चल रहा है.साइबर थाना पुलिस ने इंस्टीट्यूट में छापेमारी की.
मौक़े से ही इंस्टीट्यूट चलाने वाली दीपिका, पूनम, रेखा, अमिता, रेहान औऱ कैफ़ को गिरफ्तार किया है.पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये कम्प्यूटर से अपने ही संस्थान से विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री तैयार करते थे.फिर उन्हें बेचते थे.
पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को फर्जी डिग्री बेची है.