कोरोना:भारत में कोरोना के मरीज़ लगातार बढ़ रहें हैं..अब इतनी हो गई है संख्या..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Apr 2020 11:05 AM
- Updated 14 Mar 2023 05:02 PM
भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा जारी है..पढ़े पूरी अपडेट युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।देश में वर्तमान में कुल कोरोना के मामले 12380 रिपोर्ट हो चुके हैं।इनमें से 1488 लोग इलाज़ के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।जबकि मरने वालों की संख्या 414 पहुंच चुकी हैं।वहीं 10477 लोगों का अभी इलाज़ जारी है।
कुछ राज्यों से राहत की खबरें आ रहीं हैं।वहीं कुछ राज्यों में हालात दिन ब दिन ख़राब होते जा रहे हैं।महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है।अकेले महाराष्ट्र में वर्तमान में कुल मरीज़ो की संख्या 2916 और मरने वालों की संख्या 187 पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़े-कोरोना:यमपुरी छोड़ फतेहपुर पहुँचे यमराज ने लोगों को दी चेतावनी..घरों में रहें तभी बचेंगे..!
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ हालात कुछ बेहतर जरूर हैं।क्योंकि देश का जनंसख्या के लिहाज़ से सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यहाँ कोरोना के कुल मामले 735 हैं जबकि अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।और 52 लोग ठीक भी हो चुके हैं।corona virus updates in india
तमिलनाडु,राजस्थान, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी तेज गति के साथ मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं।दिल्ली में मरीज़ो की संख्या 15 सौ के पार पहुंच चुकी हैं।