Aaj Ka Rashifal In Hindi:किस राशि वालों का आज होने वाला है लाभ औऱ किन्हें रहना है सावधान जानें
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Aug 2022 07:00 AM
- Updated 21 Mar 2023 07:34 PM
आज दिनांक 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार का दैनिक राशिफ़ल पढ़ें युगान्तर प्रवाह पर. (Today Horoscope Aaj Ka Rashifal In Hindi)
मेष राशि :- बातचीत में नरमी से पेश आएं.समय रहते काम संभाल लें, लापरवाही महंगी पड़ सकती है. चुनौतियों का हिम्मत से सामना करें, राहत मिलेगी.
वृषभ राशि :- व्यर्थ की बातों से रिश्तों में टकराव बढ़ सकता है.सामाजिक जीवन में बड़ी भूमिका निभानी पड़ सकती है. नए संपर्क का लाभ मिलेगा. (Aaj Ka Rashifal In Hindi)
मिथुन राशि :- समय पर काम पूरा नहीं होने से निराशा होगी.युवाओं को उच्च अध्ययन में बेहतर प्रस्ताव मिलेंगे. बड़ों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
कर्क राशि :- कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी.लेन-देन के मामलों में आप संदेह के घेरे में आ सकते हैं.अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.
सिंह राशि :- राजकीय मामलों को टालने से समस्या हो सकती है.निजी कार्यों के लिए यात्रा संभव है.जरूरी कार्यों को तत्काल निपटाने का प्रयास करें. (Today Horoscope)
कन्या राशि :- भूमि-भवन अथवा वाहन खरीदने की संभावना है. नई जिम्मेदारी आने से व्यस्त रहेंगे.मित्रों से मुलाकात सुखद रहेगी.आय बढ़ेगी.
तुला राशि :- जानते-बूझते गलत फैसला कर बैठेंगे.अधिकारी आपके मनमाने रवैये से नाराज हो सकते हैं. सुख-सुविधा के सामान पर भारी खर्च करेंगे.
वृश्चिक राशि :- झूठ बोलकर निजी काम करवा लेंगे, लेकिन छवि धूमिल हो सकती है. भावुकता में लिए फैसले बदलने पड़ेंगे.सफर में सावधानी बरतें.
धनु राशि :- दुविधा आगे बढ़ने में बाधक रहेगी.निजी काम के लिए मित्रों का सहयोग मिल जाएगा. प्रॉपर्टी के क्रय-विक्रय से अच्छा लाभ मिलेगा. (25 August 2022 Rashifal In Hindi)
मकर राशि :- आत्मविश्वास से अपनी बात कहें, सबकी सहमति मिलेगी. पारिवारिक कलह दूर होने से राहत मिलेगी.करियर में बेहतर अवसर मिलेंगे.
कुंभ राशि :- आप निजी काम छोड़कर दूसरों की मदद करेंगे.प्रभावशाली लोगों से संपर्क का लाभ मिलेगा.कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी.शांत रहें. (Aaj Ka Rashifal In Hindi)
मीन राशि :- विवाद के चलते काम छोड़ने का मन बनेगा.व्यक्तिगत काम ले-देकर निपटा लेंगे.धार्मिक खर्च की रूपरेखा बनेगी.आस्था बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2022 Kab Hai: हरतालिका तीज कब है पूजा की सही तारीख़ और शुभ मुहूर्त जान लें
ये भी पढ़ें- Ravish Kumar ने NDTV से दिया इस्तीफ़ा क्या है इस ख़बर की सच्चाई
ये भी पढ़ें- Railway agniveer Recruitment:अग्निवीर की तर्ज पर रेलवे में भी होगी भर्ती तैयारी पूरी तीन साल की होगी सेवा