Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

AshesTest Series : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर सिमटी,12 रन की बढ़त-ब्रॉड ने एशेज में पूरे किए 150 विकेट

AshesTest Series : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर सिमटी,12 रन की बढ़त-ब्रॉड ने एशेज में पूरे किए 150 विकेट
एशेज में ब्रॉड ने 150 विकेट किये पूरे,ऑस्ट्रेलिया को 12 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा.कल के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन आगे खेलना शुरू किया.इंग्लिश गेंदबाजों की बेहतर गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर सिमट गई.इस तरह से उन्हें 12 रन की बढ़त मिली.इंग्लिश गेंदबाज ब्रॉड ने एशेज में अपने 150 विकेट पूरे किए.ऐसा करने वाले वे इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने.


हाईलाइट्स

  • एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर सिमटी,,12 रन की मिली बढ़त
  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज में 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने बनाये 71 रन ,मर्फी ने तेज 34 ,कप्तान कमिन्स 36 रन बनाए ,इंग्लिश गेंदबा

Australia's first innings was limited to 295 runs : ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा.पांचवां टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में दम नजर नहीं आयी.चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया के एक समय 7 विकेट गिर चुके थे.फिर स्टीव स्मिथ व कप्तान पेट कमिन्स की जोड़ी ने कुछ हद तक पारी को सम्भाला और 8 वें विकेट के लिए 54 रन की बहुमुल्य साझेदारी करते हुए टीम को 200 पर

पहुंचाया.धीरे-धीरे स्कोर को बढ़ाने का दोनों ने प्रयास किया.फिर मर्फी ने आक्रामक शाट लगाकर टीम को बढ़त दिलाई.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर सिमटी

एशेज सीरीज का लास्ट टेस्ट मैच केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है.इंग्लैंड की पहली पारी जहां 283 रन पर सिमट गई.ऑस्ट्रेलिया टीम कल के स्कोर 61 रन पर 1 विकेट के आगे दूसरे दिन खेलना शुरू किया.सुबह पहला विकेट लबुशेन 9 रन के रूप में गिरा.क्रीज पर ख्वाजा और स्मिथ दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया. तभी ख्वाजा अपने अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हो गए.

लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया की टीम वोक्स की शानदार गेंदबाज़ी

Read More: Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास

ख्वाजा के आउट होते ही एकदम से टीम लड़खड़ा गई. ट्रेविस हेड,मिशेल मार्श,कैरी,स्टार्क भी जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए.उस समय टीम का स्कोर चायकाल तक 7 विकेट पर 186 रन था.फिर स्मिथ और कप्तान कमिन्स की जोड़ी ने स्कोर 200 पार पहुंचाया.स्मिथ 71 रन बनाकर आउट हुए.तो ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद खत्म होने लगी.मर्फी और कमिन्स ने 49 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 295 रन पहुंचा दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन की बनाई बढ़त

मर्फी ने तेज 34 रन बनाए जिसमें 3 छक्के भी शामिल थे.जबकि कमिन्स 36 रन बनाकर आउट हुए.इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 295 रन पर आलआउट हो गई.ऑस्ट्रेलिया को 12 रन की बढ़त मिली.इसी तरह दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ. इंग्लैंड की ओर से वोक्स ने 3 विकेट झटके, जबकि ब्राड, वुड और रूट ने 2-2 सफलता हासिल की.एक विकेट एंडरसन के खाते में आया.

एशेज में स्टुअर्ट ब्रॉड के 150 विकेट बने पहले इंग्लिश गेंदबाज

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज में 150 विकेट हासिल किए.ब्राड एशेज सीरीज में इतने विकेट लेने वाले इंगलेंड के पहले खिलाड़ी बने.इससे पहले एशेज में ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न 195 विकेट , ग्लेन मेकग्राथ 157 विकेट ही इस पायदान पर पहुंचे हैं.अब यह कमाल स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया है.

Related Posts

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा

Follow Us