×
विज्ञापन

Ankita Murder Case News In Hindi:कौन है अंकिता जिसको शाहरुख़ ने पेट्रोल डाल जिंदा जला दिया

विज्ञापन

अंकिता नाम की लड़की की हुई जघन्य हत्या से पूरे देश में उबाल है, लोग आरोपी को सख़्त से सख़्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.आइए जानते हैं अंकिता हत्याकांड की पूरी कहानी. Ankita Murder Case Jharkhand Sharukh

Ankita Murder Case News In Hindi: देश की एक औऱ बेटी सिरफिरे आशिक़ की हैवानियत का शिकार हो गई. पांच दिनों तक जिंदगी औऱ मौत के बीच झूलती रही अंकिता ने आखिरकार दम तोड़ दिया.

पूरे देश में इस हत्याकांड (Ankita Murder Case) से उबाल है.अंकिता की हत्या का आरोप शाहरूख (Sharukh Jharkhand) के नाम पर लड़के पर है.आरोपी ने सोते समय अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था.

गम्भीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ पांच दिनों तक इलाज चला लेकिन बेटी को बचाया नहीं जा सका. यह जघन्य हत्याकांड झारखंड (jharkhand Ankita Murder Case) प्रदेश में हुआ है.

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन है अंकिता..

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड के दुमका (Jharkhand Dumka Ankita Murder Case)  जिले की रहने वाली अंकिता 12 वीं की छात्रा थी. 23 अगस्त की सुबह अंकिता के मोहल्ले का ही रहने वाला शाहरुख हुसैन अंकिता (Shahrukh Husain Ankita) के घर के पास पहुँचा उसने कमरे की खिड़की का कांच तोड़ दिया औऱ अंदर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी.

उसी कमरे में अंकिता सो रही थी.अंकिता जब तक कुछ समझ पाती वह आग की लपटों में बुरी तरह घिर चुकी थी.जब तक घर के लोग उसे बाहर निकालते वह गम्भीर रूप से जल चुकी थी. गम्भीर हालत में उसे अस्पताल भर्ती कराया गया था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शाहरुख कई सालों से अंकिता को परेशान कर रहा था. अंकिता पहले तो टालती रही लेक़िन फिर उसने घर में भी इसकी जानकारी दी थी.

मामला पुलिस तक भी पहुँचा था. लेकिन बाद में आरोपी के बडे भाई ने माफ़ी मांगकर समझौता कर लिया था.घटना के एक दिन पहले शाहरुख ने अंकिता को जान से मारने की धमकी दी थी.पुलिस ने आरोपी शाहरुख को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि यह मामला एकतरफा प्यार का है.

ये भी पढ़ें- UP Crime News: Fatehpur के दो बड़े गाँजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Fatehpur Encounter:फतेहपुर में देर रात चली पुलिस औऱ बदमाशों के बीच गोली एक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Kajal Murder Case Encounter:पुलिस एनकाउंटर में मारा गया काज़ल हत्याकांड का मुख्य आरोपी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।