×
विज्ञापन

19 August 2020 rashifal:कुम्भ राशि सहित जानें सभी राशियों का दैनिक राशिफ़ल..!

विज्ञापन

आज दिनांक 19 अगस्त दिन बुधवार का दैनिक राशिफ़ल जानें युगान्तर प्रवाह पर..

मेष राशि:पारिवारिक पाबंदियों के कारण युवाओं में आक्रोश बढ़ सकता है आर्थिक मामलों की अनदेखी से समस्या बढ़ सकती है शांत रहे।

वृषभ राशि:आपका प्रदर्शन एवं उपलब्धियां शानदार रहेगी निजी काम करवाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे धार्मिक कार्यों में शामिल होकर खुशी मिलेगी। 19 august 2020 rashifal

मिथुन राशि:निर्धारित योजनाएं यथा समय पूरी होती जाएगी आप कल्याणकारी योजनाओं में हिस्सा लेंगे आप चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे।

कर्क राशि:वित्तीय मामले सुलझाने की कोशिश सफल रहेगी किसी से अचानक हुई मुलाकात रिश्ते में बदल सकती है अपनों की चिंता रहेगी। 19 August rashifal

सिंह राशि:नए सौदे कारोबारी विस्तार में सहायक रहेंगे | युवाओं को उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी समय पर काम पूरा करने का दबाव रहेगा।

कन्या राशि:दीर्घकालीन योजना की शुरुआत के लिए धन की व्यवस्था कर लेंगे विवादास्पद मामलों में समझौता करना ही लाभदायी रहेगा धैर्य रखें। aaj ka rashifal

तुला राशि:उच्चस्थ अधिकारियों से मेल-जोल तरक्की में सहायक हो सकता है यात्रा का योग है मन की बात अपनों से कह दे, रिश्ते मजबूत होंगे।

वृश्चिक राशि:समय के साथ आपकी कार्यशैली और विचारधारा में बड़ा बदलाव आएगा आयात-निर्यात के कारोबार से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। today horoscope

धनु राशि:आप दूसरों के काम के चक्कर में अपने काम की अनदेखी कर बैठेंगे कठोर व आक्रामक रवैया आपकी तरक्की में बाधक बन सकता है।

मकर राशि:वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिलेगी जरूरत के समय अपने ही पीछे हट जाएंगे घरेलू जिम्मेदारियां आपका ध्यान आकर्षित करेगी।

कुंभ राशि:लाभ के अवसर उत्साहित रखेंगे सबको साथ लेकर चलने के चक्कर में काम में देरी हो सकती है साझेदारी में टकराव दूर होगा।

मीन राशि:नया काम शुरू करने का मन बनेगा परिणय चर्चाओं में थोड़ी प्रतीक्षा लाभदायी रहेगी निजी काम के लिए सिफारिश करवानी पड़ सकती है।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।