TS ECET Date 2022: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन TSCHE ने जारी किया TS ECET 2022 का काउंसलिंग शेड्यूल
On
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने TS ECET 2022 की काउंसलिंग शेड्यूल को जारी कर दिया है. काउंसलिंग शेड्यूल को देखने के लिए TS ECET आधिकारिक वेबसाइट tsecet.nic.in पर जा कर आप देख सकते हैं
TSCHE Released Counseling Schedule TSECET 2022: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने TS ECET 2022 की काउंसलिंग शेड्यूल को जारी कर दिया है. काउंसलिंग शेड्यूल को देखने के लिए TS ECET की आधिकारिक वेबसाइट tsecet.nic.in पर जा कर आप देख सकते हैं. 7 सितंबर 2022 से शुरू हो रही काउंसलिंग 11 सितम्बर 2022 तक चलेगी. इन तिथियों में आप ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ शुल्क जमा करना आरक्षण का स्लाट और प्रमाणपत्र सत्यापन कर सकते हैं


Tags:
Related Posts
Latest News
28 Dec 2025 21:40:18
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड और भीषण गलन के बावजूद स्कूल लगातार खोले जा रहे हैं....
