कोरोना:भारत में कोरोना के मामले बढ़कर पहुँचे 37 हज़ार के पार..पिछले 24 घण्टों में इतने नए केस..!
On
देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं..शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से जारी हुए आंकडो के अनुसार..क्या है पूरी स्थिति..जानें युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 37336 हो गए हैं।जिनमें 26167 एक्टिव केस हैं।9950 लोग ठीक हो चुके हैं।जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1218 पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घण्टों की बात करें तो क़रीब 1700 नए केस आए हैं।औऱ 71 लोगों की इस बीच मौत हुई है।
Tags:
Latest News
27 Nov 2025 00:33:26
उत्तर प्रदेश बीजेपी ने देर रात 14 जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. पार्टी...
