Nusrat Jahan Baby News: TMC सांसद व एक्ट्रेस नुसरत जहां ने जन्मा बेटा लेकिन पिता कौन
तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां मां बन गई हैं।उन्होंने गुरुवार सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है.लेकिन पति निखिल जैन ने पहले ही कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है.ऐसे में नुसरत के फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर इस बच्चे का पिता कौन है. Nusrat Jahan Yash Dasgupta All India Trinamool Congress nusrat jahan baby news nikhil jain

Nusrat Jahan Baby News:बंगाली अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने गुरुवार को कोलकाता के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है।खबरों के मुताबिक बीती रात उन्हें अभिनेता व सांसद यश दास गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचे थे।कहा जा रहा है कि इन दिनों नुसरत औऱ दासगुप्ता एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।हालांकि इस रिश्ते को अभी तक दोनों की तरफ़ से कनफर्म नहीं किया गया है।Nusrat Jahan Husband Nikhil Jain Yash Dasgupta Nusrat Jahan Baby Boy News
अलग हो चुके हैं नुसरत (Nusrat Jahan ) औऱ निखिल (Nikhil Jain)
उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों पहले ही नुसरत जहां ने अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरों को सोशल मीडिया में डाला था औऱ अपनी प्रेगनेंसी की खबर सबसे साझा की थी।उसी समय उनके पति निखिल जैन के साथ विवाद की खबरें भी लगातार सुर्खियों में थी। निखिल ने कहा था कि शादी के कुछ महीनों बाद ही नुसरत वह अलग रहने लगीं थी।इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि नुसरत के पेट मे पल रहा बच्चा उनका नहीं है। Nusrat Jahan Baby Boy Photo
नुसरत ने भी खुलकर पति निखिल जैन के ऊपर उनके बैंक खातों से रुपये निकालने सहित कई गम्भीर आरोप लगाए थे औऱ उन्होंने इस शादी को अवैध बताया था। उन्होंने कहा था कि निखिल और मेरे बीच हुई शादी भारत में मान्य नहीं है इस लिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। Nusrat Jahan Husband Name Nusrat Jahan virat Kohli nusrat jahan baby news Nusrat Jahan spouse
बता दें कि नुसरत औऱ निखिल जैन ने साल 2019 में तुर्की में शादी की थी।उस वक्त दोनों के शादी की तस्वीरे भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुईं थीं।निखिल एक बिजनेसमैन हैं।हालांकि यह शादी ज्यादा दिन तक चली नहीं औऱ दोनों अलग हो गए थे। इस बीच नुसरत और यश दास गुप्ता के बीच नज़दीकियों की ख़बर है।यश दास भी बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर हैं।Nusrat Jahan Yash DasGupta TMC