
Katrina kaif vicky kaushal shadi:कटरीना कैफ़ औऱ विक्की कौशल की शादी को लेकर फैंस बेकरार आइए जानते हैं पूरा प्लान
On
बॉलीवुड की सफ़ल औऱ खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी करने जा रहीं हैं.कहा जा रहा है शादी का फंक्शन 7 दिसम्बर से लेकर 10 दिसम्बर तक चलेगा.इस पूरे समारोह का आयोजन राजस्थान के एक होटल में किया गया है. Katrina Kaif Vicky Kaushal shadi News
Katrina Kaif Vicky Kaushal Shadi Latest News: 2021 के आखिरी महीने में होने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ की शादी साल की सबसे बड़ी औऱ चर्चित शादी मानी जा रही है. कटरीना बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के शादी के बंधन में बंधने जा रही है.हालांकि अभी तक कटरीना, विक्की या उनके परिवार की तरफ़ से शादी को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है.Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding News

सोमवार को कटरीना औऱ विक्की का परिवार राजस्थान के लिए निकल गया है. ऐसी भी चर्चा है कि कटरीना औऱ विक्की ने अपनी शादी को इतना निजी रखना चाह रहे हैं कि शादी में शामिल हो रहे मेहमानों को किसी भी तरह के वीडियो फ़ोटो बनाने औऱ उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने की मनाही की गई है. Katrina Vicky Shadi

Tags:
Latest News
09 Nov 2025 00:00:22
आज 9 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. सिंह और मकर राशि वालों...
