Janhvi Kapoor Figure:जान्हवी कपूर की हर एक फोटो क्यों बन जाती है इंटरनेट सनसनी जानें उनके फ़िगर का राज़
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इंटरनेट सनसनी हैं. उनकी हर एक फ़ोटो (Janhvi kapoor Photo) की धूम सोशल मीडिया में रहती है. साथ ही मीडिया की सुर्खियों में भी हमेशा वह बनी रहती हैं.इसके पीछे क्या राज (Janhvi Kapoor Figure Size) है आइए समझने की कोशिश करते हैं.
Janhvi Kapoor Figure:बॉलीवुड में बेहद कम समय में अपनी पहचान बना चुकी जाह्नवी कपूर इंटरनेट सनसनी भी हैं. उनकी हर एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल रहती हैं.फैंस उनकी तस्वीरों को जमकर पसंद करते हैं. जान्हवी अपनी फैन फॉलोइंग के चलते मीडिया में भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स में कुछ कुछ फोटोज शेयर किए थे.उनकी इन फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. परफेक्ट कर्वी फ़िगर में उनकी फोटो (janhvi kapoor Latest Photos) देख फैंस लट्टू हुए जा रहे हैं.
परफेक्ट फिगर की मालकिन हैं जाह्नवी..
7 मार्च 1997 को जन्मी जान्हवी कपूर बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं.साथ ही उनकी क्यूट अदाएं दर्शकों का मन मोह लेती हैं.जान्हवी का फ़िगर एकदम परफेक्ट है.उनके फ़िगर साइज (Janhvi kapoor Figure Size) की बात करें तो वह 32-26-32 है. जिसके चलते वह बेहद हॉट औऱ खूबसूरत लगती हैं. साथ ही उनकी लम्बाई की बात करें तो वह 163 सेंटीमीटर लंबी हैं औऱ उनका वजन 50 किलोग्राम के आसपास है.आंखे गहरी भूरी औऱ बाल काले हैं.
जान्हवी कपूर के इस परफेक्ट फ़िगर (Janhvi kapoor Figure) के पीछे का राज उनका खान पान औऱ व्यायाम है. वह तला भुना खाने से परहेज करती हैं साथ ही डेली जिम में पसीना बहाती हैं.अक्सर उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है.जिम के भीतर की भी व्यायाम करते हुए उन्होंने कई फ़ोटो सोशल मीडिया में शेयर की है.
जान्हवी कपूर बॉलीवुड कॅरियर...
जाह्नवी कपूर मशहूर दिवंगत अभिनेत्री श्री देवी (Shri Devi) की बेटी हैं. जाह्नवी कपूर ने एक्टिंग की पढ़ाई स्टार्सबर्क थियेटर एंड फ़िल्म इंस्टीट्यूट लॉस एंजिल्स यूएसए से की है.इनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म धड़क है. जो 2018 में रिलीज हुई थी.