ADVERTISEMENT
Big Boss 13 में नज़र आएंगी टीवी की संस्कारी 'गोपी बहू'..देवलीना भट्टाचार्या.!
On
छोटे पर्दे के फेमस सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' देवलीना भट्टाचार्य बिग बॉस के तेरहवें सीज़न में एंट्री ले सकती हैं..पढ़े एक रिपोर्ट।

ADVERTISEMENT
मनोरंजन:छोटे पर्दे की संस्कारी बहू देवलीना भट्टाचार्य जल्द ही बिग बॉस के तेरहवे सीजन में नजर आ सकती हैं।खबरों के मुताबिक इस बार शो में 'साथ निभाना साथिया' की देबोलीना भट्टचार्या और 'दिल से दिल तक के' सिद्धार्थ शुक्ला कंटेस्टेंट हो सकते हैं।
धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार से फेमस हुईं देवोलीना भट्टाचार्य जल्द ही बिग बॉस सीजन 13 में नजर आने वाली हैं।गोपी बहू के किरदार में बेहद संस्कारी बहू की भूमिका में नजर आने वालीं देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी हॉट अंदाज में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस'(Big Boss)में अब देखना होगा कि देवोलीना किसी कंट्रोवर्सी से बच पाती हैं या नहीं।बता दें कि शो का प्रसारण 29 सितंबर से रात के 10:30 बजे सप्ताह में सातों दिन होगा।
ADVERTISEMENT
Tags:
Latest News
06 Jul 2025 00:48:15
रविवार, 6 जुलाई 2025 को ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत दे रही है. खासतौर पर सिंह,...