Big Boss 13 में नज़र आएंगी टीवी की संस्कारी 'गोपी बहू'..देवलीना भट्टाचार्या.!
On
छोटे पर्दे के फेमस सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' देवलीना भट्टाचार्य बिग बॉस के तेरहवें सीज़न में एंट्री ले सकती हैं..पढ़े एक रिपोर्ट।
मनोरंजन:छोटे पर्दे की संस्कारी बहू देवलीना भट्टाचार्य जल्द ही बिग बॉस के तेरहवे सीजन में नजर आ सकती हैं।खबरों के मुताबिक इस बार शो में 'साथ निभाना साथिया' की देबोलीना भट्टचार्या और 'दिल से दिल तक के' सिद्धार्थ शुक्ला कंटेस्टेंट हो सकते हैं।
धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार से फेमस हुईं देवोलीना भट्टाचार्य जल्द ही बिग बॉस सीजन 13 में नजर आने वाली हैं।गोपी बहू के किरदार में बेहद संस्कारी बहू की भूमिका में नजर आने वालीं देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी हॉट अंदाज में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस'(Big Boss)में अब देखना होगा कि देवोलीना किसी कंट्रोवर्सी से बच पाती हैं या नहीं।बता दें कि शो का प्रसारण 29 सितंबर से रात के 10:30 बजे सप्ताह में सातों दिन होगा।
Tags:
Latest News
IAS Transfer In UP 2024: यूपी में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर ! फतेहपुर के नए डीएम बने IAS Ravinder Singh
14 Sep 2024 12:44:05
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में देर रात 29 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए. फतेहपुर (Fatehpur) की डीएम रहीं...