
Women Shaving Her Beard: अरे ये क्या है ! नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाती युवती का Viral Video, यूजर्स के आ रहे मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती मेंस पार्लर में नाई से दाढ़ी बनवाते हुए दिखाई दी है. हालांकि यह वीडियो कहां का है अब तक पता नहीं लग सका है.फिलहाल इस वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स द्वारा बड़े ही मजेदार कमेंट्स दिए जा रहे हैं.
हाईलाइट्स
- सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो हुआ वायरल,दाढ़ी बनवाती युवती का वीडियो वायरल
- यूजर्स के मजेदार कमेंट्स ने किया लोटपोट
- वीडियो कहाँ का है इसकी जानकारी नहीं, वायरल है वीडियो
girl gets beard done by barber video viral : जबसे सोशल मीडिया आया है तब से लोग इस प्लेटफार्म पर फेमस होने के लिए और लाइक पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. कभी लोग हाईवे पर डांस करने लगते हैं, तो कभी रेलवे ट्रैक पर गाना गाने लगते हैं. वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर इनदिनों तेजी से वायरल हो रहा है. कोई भी यह वीडियो देखेगा तो पहले जोर से खूब हंसेगा. आपने महिलाओं,युवतियों के थ्रेडिंग, वैक्स कराने की बात तो सुनी होगी और वह भी लेडीज पार्लर में,हालांकि आजकल यूनिसेक्स सैलून भी ओपन है. वायरल वीडियो में युवती पुरुषों की तरह नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवा रही है,अब ये युवती कौन है और ऐसा उसने क्यों किया यह चर्चा का विषय जरूर है..

आजकल लोगों की पसंद सोशल मीडिया बन चुका है. पापुलैरिटी पाने के लिए लोग तरह-तरह की अजीबोगरी रील्स बनाते हैं. और उन्हें वायरल कर देते हैं.कुछ इसी तरह का एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक युवती पुरुषों की तरह नाई की दुकान में दाढ़ी बनवा रही है.
वायरल वीडियो के पीछे की क्या है सच्चाई हर कोई हैरान

वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि युवती नाई की दुकान पर शेविंग क्रीम लगवा रही है और फिर नाई उस्तरे से युवती की दाढ़ी बना रहा है.हालांकि इस वीडियो में पीछे की सच्चाई क्या है यह तो किसी को नहीं पता. लेकिन माना जा रहा है कि फेमस होने के लिए शायद ऐसा किया गया होगा. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक जानकारी नहीं हो सकी है कि वीडियो कहां का है.अब इसने फेमस होने के लिए ऐसा किया गया या ये शेविंग कराती ही है इस बात की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.
यूजर्स के आ रहे ऐसे रियेक्शन
फिलहाल युवती के दाढ़ी बनवाने का जो वीडियो वायरल हुआ है. उस पर यूजर्स के मजेदार कमेंटस आ रहे हैं. एक यूजर ने दंगल फिल्म का डायलॉग लिख कर कहा कि म्हारी छोरियां छोरों से कम है के, तो वही दूसरे यूजर ने लिखा कि केवल पॉपुलर होने के लिए ऐसा किया गया है,क्योंकि जरूरी नहीं है कि उस्तरे में ब्लड लगी ही हो. एक ने लिखा कि स्त्री है कुछ भी सम्भव है.कैप्शन में वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि बदलाव ही प्रकृति का नियम है.
