सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म..इनके साथ की थी आश्रम में शादी.!
On
प्रसिद्घ हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चौधरी ने बीते दिन माँ बन गई उन्होंने एक बेटे को जन्मदिन दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:अपने डांस से करोड़ो लोगों को अपना फैंस बना चुकी सपना चौधरी ने एक बेटे को जन्म दिया है।उनके माँ बनने की जानकारी उनके पति ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।sapana chaudhary

बता दें कि सपना ने पिछले साल दिसंबर माह में हरियाणवी सिंगर व एक्टर वीर साहू से एक आश्रम में शादी की थी।उन्होंने यह शादी बिना किसी ताम झाम के एक तरीक़े से चुपचाप की थी।
उनके शादी को लेकर खबरें मीडिया में आईं लेक़िन उन्होंने इस बारे में कभी ख़ुद कुछ नहीं बताया था।sapana chaudhary son
ये भी पढ़ें-हाथरस कांड का पूरा सच अब आएगा बाहर.!
अब एक बार सपना अपनी निजी जिंदगी को लेकर फ़िर चर्चा में हैं।लेकिन इस बार मौक़ा बेहद खास है।सपना के माँ बनने की ख़ुशी में उनके फैंस उनको बधाई दे रहें हैं।
Tags:
Latest News
29 Jan 2026 15:36:38
फतेहपुर के नौगांव गांव में ग्रामसभा की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है....
