एक्ट्रेस Pooja Batra के साथ खड़ी इस महिला के वजह से वायरल हो रही तस्वीर जानें कौन है यह महिला

चर्चित मॉडल औऱ एक्ट्रेस पूजा बत्रा की कुछ तस्वीरें इन दिनों वायरल हो रहीं हैं।फ़ोटो में उनके साथ एक महिला खड़ी हुईं हैं। कौन हैं ये महिला आइए जानतें हैं. Actress puja batra viral photo with elen musk mother maye musk
Pooja Batra Latest Hindi News: चर्चित मॉडल औऱ अभिनेत्री पूजा बत्रा की कुछ तस्वीरे इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं।इन तस्वीरों में वह एक महिला के साथ खड़ी हुईं हैं।ये तस्वीरें पूजा ने अपने इंस्टाग्राम से एकाउंट से शेयर की थीं।जिसके बाद ये वायरल हुईं।Pooja batra news

दरअसल, पूजा बत्रा ने थ्रोबैक थर्सडे के तहत अपनी पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में गोल्डन रंग का डीप नेक गाउन पहने पूजा बेहद ग्लैमरस और ख़ूबसूरत दिख रही हैं। दरअसल, इन तस्वीरों में पूजा जिस महिला के साथ खड़ी मुस्कुरा रही हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन एलन मस्क की मां माये मस्क हैं। पूजा ने कैप्शन में लिखा है- पॉवरहाउस माये मस्क के साथ।Pooja batra photo viral
पूजा बत्रा ने एक्टर नवाब शाह के साथ जुलाई 2019 में शादी की थी।इसके पहले उन्होंने 2010 में कैलिफोर्निया के डॉक्टर सोनू से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई थी औऱ उनका तलाक हो गया था।