ADVERTISEMENT
Karan Johar इस बॉलीवुड एक्टर की बेटी को करने जा रहें हैं लांच फ़िल्म Bedhadak का पोस्टर वायरल
On
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर करण जौहर अपनी नई फिल्म बेधड़क (Bedhadak) में एक स्टारकिड्स को लांच करने जा रहें हैं.स्टारकिड्स का नाम शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) है वह एक्टर सजंय कपूर की बेटी हैं.

ADVERTISEMENT
Bedhadak Film Shanaya Kapoor News: बॉलीवुड एक्टर सजंय कपूर की बेटी (Sanjay Kapoor Daughter) शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें फेमस डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) अपनी नई फिल्म बेधड़क (Bedhadak) से लांच करने जा रहे हैं.
शनाया कपूर का पोस्टर जारी करते हुए करण जौहर ने लिखा, पेश है खूबसूरत @shanayakapoor02 को #Bedhadak में निमरीत के रूप में. वह स्क्रीन पर जो ऊर्जा लाएगी उसे देखने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता.इस पोस्टर में शनाया काफी ग्लैमरस दिख रही है.पोस्ट पर कमेंट करते हुए शनाया के पिता संजय कपूर ने दिल वाला इमोजी बनाया है.
फिल्म बेधड़क में लक्ष्य लालवानी (Laksh Lalwani) करण नाम का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं, गुरफतेह सिंह पीरजादा (Guru Fateh Singh Peerjada) अगंद का किरदार प्ले करते दिखेंगे.
ADVERTISEMENT
Tags:
Latest News
04 Jul 2025 01:59:16
4 जुलाई 2025 का दिन कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. कुछ को नौकरी में तरक्की मिल...