मनोरंजन:अक्षय कुमार के बेटे का दिल इस खूबसूरत अभिनेत्री पर फ़िदा.!
बॉलीवुड के सफ़ल अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार के बेटे का दिल एक खूबसूरत अभिनेत्री पर फ़िदा हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

डेस्क:बॉलीवुड में आज़कल जितनी चर्चा एक्टर औऱ एक्ट्रेस की होती है उससे ज़्यादा चर्चा बॉलीवुड के स्टार किड्स की होती है।शाहरुख खान की बेटी सुहाना अक्सर अपनी ग्लैमरस फ़ोटो शूट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।इसी तरह अब अक्षय कुमार के जवान हो रहे बेटे आरव की भी खूब चर्चा हो रही है।alia bhatt arav
सोलह साल के हो चुके आरव अपने पिता अक्षय कुमार की तरह ही बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।हज़ारों लाखों की फैन फॉलोइंग हैं।कई लड़कियां उन्हें अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं।लेक़िन अब आरव का दिल एक लड़की पर फ़िदा हो गया है वो और कोई नहीं बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड औऱ प्यारी अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं।Akshay kumar son arav love life
हालांकि वह यह भी कहतें हैं कि वह आलिया के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगे।यह सब भले ही आरव ने मज़ाक में कहा हो लेक़िन आलिया की अदाएं औऱ उनकी क्यूटेन्स हर किसी को पसंद आती है।बता दें कि आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं उम्मीद है वह जल्द ही शादी कर सकतें हैं।