Sunil Shetty Tomato : टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर ये बॉलीवुड अभिनेता चिंतित, कह दी ये बड़ी बात
टमाटर की आसमान छू रही कीमतों से आम इंसान के चेहरे तो लाल हो चुके हैं.वहीं अब आम इंसान तो छोड़िए जनाब बॉलीवुड स्टार भी टमाटर कम खाने लगे हैं. उन पर भी महंगाई का असर कहीं न कहीं दिखाई जरूर दे रहा है. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने बढ़ते टमाटर के दामों की वजह से टमाटर खाना कम कर दिया है.

हाईलाइट्स
- टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी हुए चिंतित
- कहा बढ़ती कीमतों को लेकर टमाटर खाना कर दिया कम
- सुनील रेस्तरा के मालिक भी है,वे एक एप के माध्यम से सब्जियां खरीदते है,आमआदमी की तरह मोलभाव भी करते ह
Actor Sunil Shetty is also worried : टमाटर की कीमतें जबसे बढ़ी हैं, तबसे लोगों ने टमाटर खरीदना और खाना कम कर दिया है. 130 से लेकर 160 रुपये किलो टमाटर के रेट हो रहे हैं. ऐसे में आम इंसान के किचन से टमाटर फिलहाल गायब हो गया है.अब आम इंसान के बाद इस बॉलीवुड एक्टर ने भी टमाटर खाना कम कर दिया है.अब आप सोच रहे होंगे भला एक बॉलीवुड एक्टर को टमाटर खरीदने में क्या दिक्कत.लेकिन यह सच है.फेमस एक्टर सुनील शेट्टी साधारण लाइफ के साथ ही अन्य लोगों की तरह समझौता करना जानते हैं. वह खुद भी चिंतित है कि टमाटर के रेट्स इतने ज्यादा आखिर क्यों है..
टमाटर के बढ़ते दामों पर एक्टर सुनील शेट्टी चिंतित
सब्जी मंडियों में यदि जाएं तो इस वक्त सभी टमाटर के बारे में जरूर सोचते होंगे की ले या न लें. टमाटर की कीमतें आम इंसान के बजट से बाहर जा रही हैं.ऐसे में टमाटर खाने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है.कुछ इसी तरह बॉलीवुड के एक्टर सुनील शेट्टी भी टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. उन्होंने टमाटर खाना भी कम कर दिया है. सुनील रेस्तरां मालिक भी है.अब आप सोच रहे होंगे कि बॉलीवुड एक्टर को क्या फर्क पड़ता है.
टमाटर की बढ़ती कीमतों पर करना पड़ रहा समझौता
इसका जवाब सुनील ने दिया है कि मैं जब भी कोई चीज़ लेता हूँ, तो मोलभाव जरूर करता हूँ. सुनील अक्सर एक एप के जरिये सब्जियां खरीदते है.उनका मानना है कि इस एप से सब्जियां बाहर के मुकाबले सही रेट्स में मिलती है.हम तो उगी हुई व ताजी सब्जियां खाना पसन्द करते हैं. आजकल टमाटर की कीमतों ने किचन पर डाका डाला है. जिसकी वजह से मैं भी आजकल टमाटर कम खा रहा हूँ.टमाटर की बढ़ी कीमतों की वजह से लोगों की तरह मुझे भी समझौता करना पड़ रहा है. एप के माध्यम से इसलिए सब्जियां खरीदता हूँ कि रेट्स भी ठीक दिखाई देते हैं और फ्रेश सब्जियां भी मिल जाती है.मेरा रेस्तरां है तो सब्जियां एप के माध्यम से खरीदता हूँ.
हाल ही में वेबसीरिज में दिखे थे सुनील
सुनील शेट्टी ने वेबसीरिज हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा में नजर आए थे. वे एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई दिए थे. सीरीज में ईशा देओल, बरखा बिष्ट, करणवीर शर्मा और राहुल देव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे.