मनोरंजन:आमिर खान की बेटी ईरा का इस लड़के के साथ चल रहा है अफ़ेयर..रिश्ते को लेकर ये कहा..!
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर ख़ान की बेटी इरा खान इन दिनों रिलेशनशिप में है...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (amir khan) की बेटी इरा खान अक्सर अपनी फोटो सोशल मिडिया पर अपलोड करती रहती हैं।बेहद खूबसूरत इरा की हर एक फ़ोटो पर उनके फैंश जबरदस्त रिएक्शन देते हैं।हाल ही उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुल के बात की। (ira khan)
ये भी पढ़े-टेक्नोलॉजी:इस स्मार्टफोन कम्पनी ने लगाई सेल..इस तारीख़ तक बम्फ़र डिस्काउंट..!
आपको बता दे ईरा काफी दिनों से मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में हैं।
ईरा शुरू से ही मिशाल कृपलानी (mishal kripalani) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन रही हैं। हाल ही में उन्होंने मिशाल संग अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है।ईरा का कहना है कि उन्होंने कभी अपने रिलेशन को छिपाने की कोशिश नहीं की।
ईरा ने कहा, ''मैं न तो इसके बारे में कोई ऐलान नहीं करना चाहती हूं और न ही छिपाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मुझे कुछ पोस्ट करना चाहिए तो मैं पोस्ट कर देती हूं।मैं अपने पेज और अकाउंट को जितना मुमकिन हो उतना रियल रखना चाहती हूं।"