
Meerut Murder News:पार्षद को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलियों से भूना मौक़े पर ही मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले में शनिवार सुबह क़रीब 10:30 बजे एक पार्षद को उनके ही घर के बाहर बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा मौत के घाट उतार दिया. Meerut Murder News AIMIM Leader Murder In Meerut News

Meerut Murder News:यूपी में क़ानून व्यवस्था के हालात दिन ब दिन औऱ ख़राब होते जा रहें हैं।हत्या, लूट, रेप आदि की हो रहीं ताबड़तोड़ घटनाओं से प्रदेश सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है लेकिन पुलिस ऐसी घटनाओं में रोक लगाने में फ़ेल साबित हो रही है।ताज़ा मामला मेरठ ज़िले का है जहाँ शनिवार सुबह सरेराह बदमाशों ने ओवैशी के पार्टी के नेता व स्थानीय पार्षद जुबैर अंसारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा हत्या कर दीं।Meerut Murder News Meerut me murder Meerut Me hatya
जानकारी के अनुसार शहर के हापुड़ रोड स्थित सन्तोष नर्सिंग होम के पास पार्षद जुबैर का मकान है।शनिवार सुबह क़रीब 10:30 बजे वह घर से निकलकर अपनी स्कार्पियो गाड़ी में बैठने वाले तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशो ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।औऱ फ़िर फरार हो गए।गोलियां की आवाज से इलाक़े में हड़कंप मच गया।लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।आनन फानन में जुबैर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Meerut Murder News AIMIM Leader Murder In Meerut News
सूचना पर एसएसपी सहित कई थानों के पुलिस फ़ोर्से मौक़े पर पहुँच जांच पड़ताल में जुट गया है।एसएसपी ने हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है।लेकिन अब तक हमलावरों की पकड़ नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि जुबैर अंसारी का प्रॉपर्टी डीलिंग का काम था।इस हत्या के पीछे ज़मीनी विवाद भी कारण हो सकता है। Meerut Murder News AIMIM Leader Murder In Meerut Me Hatya
