UP:लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अमन बाजपेई की गोलीमार कर हत्या.!
यूपी के लखीमपुर खीरी में छात्र नेता अमन बाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..

लखीमपुर खीरी:यूपी में अपराधों की बाढ़ आई हुई है।ताबड़तोड़ हो रहीं हत्याओं से प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहें हैं।लगातार हो रहे आईपीएस अफ़सरों के तबादलों के बावजूद क्राइम का ग्राफ़ घटने की बजाय ऊपर ही बढ़ रहा है।लखीमपुर खीरी जिला भी इन दिनों यूपी के टॉप आपराधिक गतिविधियों वाले जिलों में शामिल हो गया हैं।यहाँ हाल ही में नए एसपी की पोस्टिंग हुई है बावजूद इसके आपराधिक वारदातें धड़ाधड़ हो रहीं हैं।ताज़ा मामला एक छात्र की हत्या का है।lakhimpur kheri news
जानकारी के अनुसार गोला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात छात्र नेता अमन बाजपेयी (aman bajpai)की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना के बाद से इलाक़े में हड़कम्प मच गया।मौके पर ज़िले के पुलिस कप्तान विजय धुल भी पहुँचे।Student leader aman bajpai murder in lakhimpur kheri
बताया जा रहा है कि मृतक अमन बाजपेयी लखनऊ यूनिवर्सिटी का छात्र था, और वहीं से वह छात्र राजनीति करता था।अमन की हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है।मौक़े पर पुलिस की तैनाती है। up crime news