
Kanpur Latest Road Accident News:कानपुर में ट्रक औऱ ट्रेलर की भिड़ंत तीन जिंदा जले
यूपी के कानपुर में सजेती थाना क्षेत्र अन्तर्गत कानपुर सागर हाइवे पर शनिवार देर रात ट्रक औऱ ट्रेलर की जोरदार भिड़त में आग लग गई.जिसके चलते तीन लोग जिंदा जल गए. Kanpur Latest Road Accident News
Road Accident In Kanpur Latest News:कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र अंर्तगत शनिवार देर रात कानपुर सागर हाइवे पर ट्रक औऱ ट्रेलर की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई.दोनों वाहनों के आपस में टकरा जाने से उनमें आग लग गई औऱ देखते ही देखते उसमें सवार तीन लोग जिंदा जल गए. Kanpur Road Accident News

कानपुर सागर राजमार्ग पर शनिवार की रात करीब ढाई बजे सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गाँव के पास ट्रक की ट्रेलर से आमने सामने भिड़ंत हो गई और आग लग गई.ट्रक में आग लगते ही क्लीनर अरविंद ने कूदकर जान बचाई.Kanpur road Accident News
लेकिन ट्रेलर में फंसे घायल चालक व परिचालक तथा ट्रक में फंसा चालक कर्णछेदी की जिंदा जलकर मौत हो गई.हाईवे पर धूं-धूं करके जल रहे ट्रक व ट्रेलर को देखकर यातायात थम गया.करीब आधा किमी दूर से ही अन्य चालकों ने अपने वाहन रोक दिए.हाईव के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.और क़रीब 15 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया.Road accident in kanpur latest news

