
UP:गोरखपुर से बुरी खबर..रविवार को किडनैप हुए बच्चे का शव बरामद..बदमाशो ने माँगी थी एक करोड़ की फ़िरौती..!
                                                 On  
गोरखपुर में रविवार दोपहर बदमाशो द्वारा किडनैप किए गए बच्चे का शव सोमवार शाम पुलिस ने बरामद किया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:यूपी में अपराधी, गुंडे, हिस्ट्रीशीटर बेलगाम हो चुके हैं।अब ऐसा लग रहा है जैसे यूपी में अपराधियों को पुलिस का भय ही न हो।लगातार हो रही बड़ी बड़ी आपराधिक वारदातों से आमजन में दहशत व्याप्त हो गई।पहले कानपुर का बिकरु कांड, गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या, कानपुर में ही संजीत यादव की अपरहण के बाद हत्या, गोंडा में एक बड़े व्यवसाई के पौत्र का अपरहण हालांकि इस केस में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया था।

लेकिन रविवार को गोरखपुर में एक पान विक्रेता के बच्चे का अपरहण हो गया।बदमाशों ने एक करोड़ की फ़िरौती माँगी थी।लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका।उसकी लाश पुलिस ने सोमवार की शाम बरामद की है।
क्या है पूरा मामला..

Tags:  
Related Posts
Latest News
04 Nov 2025 09:56:39
                                                  आज का दिन सभी राशियों के लिए अलग-अलग परिणाम लेकर आया है. कुछ राशियों पर धन लाभ के योग हैं...
                     