Gorakhpur Kajal Singh:गोरखपुर में गुंडों का आतंक गोली से घायल काज़ल की मौत बना रही थी वीडियो

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीते शुक्रवार की रात एक 16 साल की लड़की को गुंडों ने उस वक़्त गोली मार दी थी, जब वह गुंडे उसके पिता को पीट रहे थे और लड़की इसका वीडियो बनाने लगी थी।लड़की को घायल अवस्था में लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई है. Gorakhpur Kajal Singh Murder News Gorakhpur News
Gorakhpur Kajal Singh:जब मुख्यमंत्री योगी के शहर में ही इस कदर गुंडागर्दी है तो प्रदेश के अन्य जगहों की क़ानून व्यवस्था का हाल क्या होगा आप ख़ुद समझ सकते हैं.! गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भलुवान गाँव में बीते शुक्रवार की रात गुंडों की गोली का शिकार हुई 16 वर्षीय काज़ल सिंह चार दिन बाद अस्पताल में जिंदगी औऱ मौत के बीच चल रही जंग हार गई। औऱ वहीं दूसरी ओर अब तक पुलिस एक भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।Gorakhpur News

क्या था पूरा मामला..
घायल काज़ल को आनन फानन में गोरखपुर ले जाया गया था जहाँ से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था।चार दिनों तक लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती रही घायल काज़ल सिंह ने आखिरकार बुधवार को दम तोड़ दिया। Gorakhpur News Gorakhpur UP News
इस मामले में पिता राजीव नयन सिंह की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज था जिसे अब हत्या के मुकदमे में तरमीम कर दिया गया है। गोरखपुर एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के ऊपर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Gorakhpur Kajal Singh News
माता पिता की इकलौती सन्तान थी काज़ल..
काज़ल की मौत से राजीव नयन सिंह का पूरा परिवार उजड़ गया है। बताया जा रहा है कि काजल अपने माँ बाप की इकलौती सन्तान थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है। Gorakhpur Crime News Kajal Singh Murder Case Gorakhpur