
UP:फतेहपुर में बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुआ दरोगा..सस्पेंड.!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में एक समारोह के दौरान बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ है..आरोपी दरोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:दरोगा जी को बार बालाओं के डांस कार्यक्रम के दौरान क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी।लेक़िन दरोगा जी तो आशिक़ मिजाज निकले।दरोगा ने न तो अपनी वर्दी की लाज रखी और न ही वर्दी के ऊपर चकमते सितारों की।बालाओं का डांस दरोगा जी को मदहोश करने लगा फ़िर क्या था वह ख़ुद ठुमके लगाने में जुट गए। (fatehpur police dance with bar girls)
ये भी पढ़े-राजनीति:जल्द आ सकता है जनसंख्या नियंत्रण क़ानून-साध्वी निरंजन ज्योति..!
इतना भी होता तो ठीक था लेकिन दरोगा जी इससे एक क़दम और आगे बढ़ गए और लुटाने गए दोनों हाथों से पैसे और दरोगा जी के बार बालाओं को पैसे देने का अंदाज भी किसी रोड छाप मवाली से कम नहीं रहा।इस बीच दरोगा की हरकतों का वीडियो भीड़ में मौजूद किसी सख्स ने बनाकर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल हुआ था तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फ़ानन में एसपी प्रशान्त वर्मा ने आरोपी दरोगा को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। (fatehpur me daroga ka dance)
ये भी पढ़े-वायरल पोस्ट:NDTV के दफ़्तर में आतंकी ओसामा बिन लादेन की मूर्ति..रवीश कुमार ने दी सफ़ाई..!
यह पूरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है।इसी थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बीते तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के तिवारीपुर में आयोजित एक समारोह में सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात थे।इसी समारोह में बाल बालाओं के नृत्य का भी प्रोग्राम था।नृत्य के दौरान ही दरोगा सुरेंद्र सिंह ने भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए जमकर पैसे लुटाए और अश्लील हरकत की।एसपी ने आरोपी उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।