फ़तेहपुर:फाँसी के फंदे में लटका मिला पालीटेक्निक की छात्रा का शव.सुसाइड नोट भी बरामद.!
सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत शहर के नासेपीर मोहल्ले में किराए के कमरे में रहक़र पढ़ाई करने वाली पालीटेक्निक की छात्रा ने फाँसी लगा आत्महत्या कर ली है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
![फ़तेहपुर:फाँसी के फंदे में लटका मिला पालीटेक्निक की छात्रा का शव.सुसाइड नोट भी बरामद.!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-11/1606455986.jpg)
फ़तेहपुर:सदर कोतवाली क्षेत्र के नासेपीर मोहल्ले में किराए के कमरे में रहने वाली पालीटेक्निक की एक छात्रा का शव कमरे के अंदर ही फाँसी के फंदे में लटका हुआ मिलने से हड़कम्प मच गया है।Fatehpur news
जानकारी के अनुसार नासेपीर मोहल्ले में स्थित रामनरेश सिंह के मकान में छात्रा मनीषा सिंह यादव (19) किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी।मूल रूप से बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर के रहने वाले मनीषा के पिता शिव सिंह यादव मिर्जापुर में नौकरी करते हैं औऱ वहीं परिवार सहित रहते हैं।fatehpur girl student sucide
बेटी का चयन पालीटेक्निक कॉलेज में हो जाने के बाद पढ़ने के लिए चार माह पहले फ़तेहपुर भेजा था जहाँ वह रामनरेश के मकान में किराए के कमरे में रहती थी।बताया जा रहा है कि शादीपुर मोहल्ले में मनीषा के रिश्ते में मामा लगने वाले विमल रहते हैं।Fatehpur girl murder
गुरुवार दोपहर विमल मनीषा का हाल चाल लेने के लिए उसके कमरे गए हुए थे लेक़िन दरवाजा खटखटाया तो अंदर से किसी ने खोला नहीं जिसके बाद वह वापस लौट आए थे।
विमल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने शाम क़रीब 6 बजे मनीषा को फोन किया लेकिन फ़ोन उठा नहीं इसके बाद वह फ़िर कमरे पहुँचा औऱ उसी मकान में रहने वाले अन्य किराएदारों से मनीषा के बारे में जानकारी ली।लोगों ने बताया कि कमरा दोपहर से ही बन्द है किसी ने मनीषा को बाहर नहीं देखा।up news
इसके बाद विमल ने खिड़की का कांच तोड़कर अंदर देखा तो मनीषा फाँसी के फंदे में झूल रही थी।फ़िर सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतार जाँच पड़ताल शुरू की।पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है।जिसमें लिखा हुआ है कि बीमारी की वजह से मैंने आत्महत्या की है, औऱ अपनी मौत की जिम्मेदार ख़ुद हूँ।Fatehpur crime news
कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।सारे बिंदुओं की गहनता से जाँच कर आगे की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।