फतेहपुर:पति के सिर पर सवार था खून..पहले पत्नी को काट डाला..फिर साली और सास पर हमला..गुस्साए लोंगो ने पीट पीट कर मार डाला.!
गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर एक दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:आज दोपहर ज़िले में उस हड़कम्प मच गया जब गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे हुए दोहरा हत्याकांड हो गया।घटनास्थल पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौजूद हैं।शवों को पुलिस ने क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (Thana Ghazipur murder case)
ये भी पढ़े-फतेहपुर:पड़ोस में रहने वाले छात्र ने मासूम के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास..आरोपी फरार.!
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गाँव के रहने वाले शहीद का दामाद निशार आज दोपहर अपनी सुसराल पहुंचता है।ससुराल में पहले से मौजूद अपनी पत्नी के साथ पहले झगड़ा करता है।इसके बाद वह अपने हाँथ में लिए हुए कुल्हाड़ी से तबाडतोड़ अपनी पत्नी के ऊपर हमला कर देता है।इसी बीच घर मे मौजूद आरोपी निशार की साली,सास और ससुर जब बीच बचाव करते हैं तो वह उनपर भी हमला कर सभी को घायल कर देता है।कुल्हाड़ी के वार से घायल हुई निशार की पत्नी की मौक़े पर ही मौत हो जाती है।इसके बाद गाँव वाले आरोपी निशार को घेर लेते हैं और उसकी पीट पीटकर हत्या कर देते हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी निशार छत्तीसगढ़ के जूना गाँव का रहने वाला है।आरोपी को यह शंका थी कि उसकी पत्नी के किसी व्यक्ति के साथ अवैध सम्बन्ध हैं।इस हत्याकांड की वजह भी यही अवैध संबंध माने जा रहे हैं।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।