
Farrukhabad news:दो युवा चचेरे भाइयों के शव एक साथ पेड़ पर लटके मिले
यूपी के फर्रुखाबाद(farrukhabad news)जिले में दो चचेरे भाइयों के साथ एक साथ फांसी के फंदे पर लटके मिलने से हड़कंप मच गया हाय

फर्रुखाबाद:खेतों की रखवाली करने गए दो युवकों का शव उनके ही खेत पर लगे बबूल के पेड़ पर लटका हुआ मिला घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया एक साथ दो शव मिलने से चारों तरफ सनसनी फैली हुई है। farrukhabad news
मामला अमृतपुर थाना क्षेत्र का है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पीथनापुर कोटियापुर गांव के रहने वाले विनय प्रताप वर्मा उम्र 18 वर्ष और उसका चचेरा भाई मंगली उम्र 17 वर्ष गेहूं की फसल की रखवाली करने के लिए रात में खेतों की तरफ गए हुए थे। farrukhabad crime news
लेकिन दोनों का शव खेत में ही बबूल के पेड़ से लटका हुआ मिला।सूचना पर एसपी,अपर एसपी सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके के साथ मौक़े पर पहुंचे। farrukhabad news
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फर्रुखाबाद एसपी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। up hindi news
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में हत्या किए जाने की चर्चा यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है कि दो युवा जो चचेरे भाई हैं एक साथ कैसे आत्महत्या कर सकते हैं।