UP Crime News: बेटी को मारकर फ़रार हुए हत्यारोपी पिता का शव पेड़ पर लटका मिला

यूपी के फर्रुखाबाद में एक सनसनीखेज वारदात से हड़कम्प मच गया है,बेटी को मारकर फ़रार हुए हत्यारोपी पिता का शव मंगलवार की सुबह पेड़ पर लटका मिला है. Farrukhabad Crime News a father sucide after his daughter murder
Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद ज़िले में एक सनसनीखेज वारदात घटित हुई है। सोमवार को जिस पिता ने अपनी बेटी की चाक़ू घोंपकर हत्या कर दी थी औऱ मौक़े से फ़रार हो गया था उसका शव अगले दिन यानी मंगलवार को सुबह गाँव के बाहर एक आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला है।Farrukhabad murder news

इसके बाद घर में शव पड़ा देखा गया।युवती के पेट में चाकू लगा हुआ था।बताया गया कि युवती कहीं अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी लेकिन पिता ने फर्रुखाबाद में शादी तय कर दी।इस पर विवाद रहता था।माँ की पहले ही मौत हो चुकी है।घर में पिता व छोटा भाई रहता था।घटना के बाद दोनों घर से फरार हो गए।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है सूचना पर सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने एकत्रित किए थे पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई थी।