Sampark Kranti News: संपर्क क्रांति ट्रेन में युवक की शर्मनाक हरकत ! BHU के वैज्ञानिक और पत्नी पर की पेशाब
BHU Scientist Peshab Kand: अभी कुछ दिन पहले ही उड़ती फ्लाइट में एक यात्री ने पेशाब कर दिया था इसके बाद यह घटना दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई थी वहीं अब चलती ट्रेन में सफर करने के दौरान नशे में धुत एक शख्स ने बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी पर पेशाबकांड की वारदात से लोग आहत हैं. फिलहाल आरोपी युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.

हाईलाइट्स
- संपर्क क्रांति ट्रेन में युवक की नापाक हरकत, बुजुर्ग दम्पति पर की पेशाब
- युवक था नशे में बर्थ पर बैठे बुजुर्ग दम्पति पर करने लगा पेशाब, बुजुर्ग दम्पति ने की टीटी से शिकायत
- आरपीएफ ने युवक को किया गिरफ्तार, इस घटना के बाद हर कोई हैरान
Sampark kranti train a drunk youth urinated on an elderly couple : सम्पर्क क्रांति ट्रेन में नशेबाज युवक ने जो हरकत की है वह निंदनीय है और दिल को झकझोर देने वाली है, नशे में धुत युवक को यह तक नहीं दिखाई दे रहा कि ट्रेन में कई लोग सफर कर रहे है, नशे में टल्ली यह युवक यह भूल गया कि उसे टॉयलेट कहाँ जाना है, फिर जो हुआ बड़ा हैरान करने वाला है.
क्या है पूरी घटना?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से रिटायर्ड साइंटिस्ट डॉ० जी०एन० खरे अपनी पत्नी के साथ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से AC कोच से सफर करते हुए मध्य प्रदेश से हजरत निजामुद्दीन जा रहे थे, इसी कोच में रितेश नाम का व्यक्ति भी उनके साथ सफर कर रहा था. रात का समय हो चुका था इसलिए ट्रेन भी अपनी निर्धारित गति से अपनी मंजिल की ओर चली जा रही थी लेकिन तभी जब ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंचने वाली थी कि तभी आरोपी रितेश अपनी सीट से नीचे उतरा और उसने शराब के नशे में बुजुर्ग दंपति पर पेशाब करनी शुरू कर दी.
शोर मचाने पर एकत्रित हुए सहयात्री
जब आरोपी युवक ने पेशाब करना शुरू कर दी तो गुस्साये बुजुर्ग दंपति ने शोर मचाना शुरू कर दिया, चलती ट्रेन में हंगामा होता देख अगल-बगल के यात्री भी वहां जाकर एकत्रित हो गए और इस घटना की सूचना टीटी को दी गई, टीटी ने मौके का जायजा लिया तो उन्होंने पाया कि आरोपी युवक शराब के नशे में धुत है जिसे बाकी यात्रियों की सहायता से पकड़ लिया और इसकी सूचना आने वाले स्टेशन झांसी आरपीएफ पुलिस को दी गई. ट्रेन के झांसी पहुंचने पर आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
फ्लाइट में भी हो चुकी है इस तरह की हरकत
कुछ महीने पहले माया नगरी मुंबई से राजधानी दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने फ्लाइट में ही शौच और पेशाब कर दी थी, इसके बाद आरोपी युवक को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था और इस तरह की हरकत करने पर उससे भारी जुर्माना भी वसूला गया था.