राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस:प्रयागराज में भारी बवाल.पुलिस के लाठियां भांजने पर भड़के प्रदर्शनकारी छात्र..जमकर पथराव.!

पीएम मोदी के जन्मदिन को युवाओं द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है..ख़ासकर यूपी में छात्रों का अलग अलग जिलों में जोरदार प्रदर्शन जारी है..इस बीच प्रयागराज से ख़बर है कि वहां छात्रों औऱ पुलिस के बीच तीख़ी झड़प हुई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
प्रयागराज:यूपी में नौकरी को लेकर छात्र आंदोलित हो गए हैं।बेरोजगार युवाओं ने 17 सितम्बर का दिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।इस दिन युवाओं द्वारा सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया जाने की तैयारी थी।जिसके क्रम में गुरुवार को सुबह से ही अलग अलग स्थानों में इकठ्ठा हो छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। prayagraj news

प्रयागराज से ख़बर है कि यहाँ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जब पुलिस ने लाठी भांज भागने का प्रयास किया तो छात्र उग्र हो उठे उन्होंने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया और देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक हो गया।इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए छात्रों के ऊपर जमकर लाठियां बरसाईं।डीएम और एसपी को मोर्चा सम्भालने के लिए ख़ुद मैदान में उतरना पड़ा।बताया जा रहा है कि पुलिस ने बडी संख्या में छात्रों को हिरासत में लिया है।प्रयागराज के कर्नलगंज, संगम किनारे आदि कई जगहों से प्रदर्शन की खबरें हैं।National unemployment day
विपक्षी दलों के छात्र संगठन भी प्रदर्शन कर रहे हैं।प्रयागराज में ही सपा व कांग्रेस के छात्र संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है।national unemployed day