फ़तेहपुर:शराब की दुकान के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला युवक का शव..हत्या की आशंका.!
On
अंग्रेजी शराब की दुकान के अंदर सेल्समैन का फाँसी से लटकता शव मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई..जिस तरीके से युवक का शव मिला उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर:हुसेनगंज (husenganj) थाना क्षेत्र के चितीसापुर गांव के पास में अंगेजी शराब की दुकान के अंदर उसी के सेल्समैन (salesman)का फांसी से लटकता शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक का शव जिन परिस्थितियों में लटका में लटका मिला उससे प्रथम दृष्टया हत्या (murder) की आशंका जताई जा रही है।

Tags:
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
