नई दिल्ली:हैदराबाद रेप मर्डर कांड के विरोध में धरना दे रही लड़की को थाने ले जाकर पुलिस ने की शर्मनाक हरक़त..!
नई दिल्ली:हैदराबाद रेप मर्डर कांड के विरोध में धरना दे रही लड़की को थाने ले जाकर पुलिस के ऊपर मारपीट के आरोप लगे हैं।पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
नई दिल्ली:हैदराबाद रेप मर्डर कांड को लेकर दिल्ली में संसद भवन के बाहर धरना दे रही लड़की के साथ पुलिस ने शर्मनाक हरकत की है।पुलिस की इस ज्यादती के चलते पूरे देश में लड़की के समर्थन में लोग खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़े-हैदराबाद रेप मर्डर कांड-उस रात हुई हैवानियत का सच सुन रूह कांप जाएगी..!
आपको बता दे कि दिल्ली की बेटी अनु दुबे(Anu dubey) सुबह से गैंगरेप के खिलाफ धरने पर संसद भवन के बाहर बैंठी थी।जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस उठाकर ले गई।पुलिस थाने से बाहर आने के बाद अनु ने बताया कि-'तीन लेडी कोंस्टेबल मेरे ऊपर चढ़ी थीं, मुझे नाख़ून मारे'।इसी के साथ उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुरी तरह से मारा।इसके बाद अब लोग अनु के समर्थन में सोशल मीडिया में #iamanudubey कैम्पेन चला रहे हैं।
शनिवार को दिल्ली में संसद के बाहर युवती अनु दुबे अकेले प्रदर्शन करने पहुंची थीं।अनु ने पोस्टर में लिखा था-“मैं अपने भारत में सुरक्षित महसूस क्यों नहीं कर सकती।” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर जाने के लिए कहा गया लेकिन उसने वहां जाने से मना कर दिया। इसके बाद उसे पार्लियामेंट स्ट्रीटपुलिस स्टेशन ले जाया गया।दिल्ली महिला आयोग की टीम थाने पहुंची और तब जाकर पुलिस ने अनु को रिहा किया।