UP:अपरहण कर जंगल में दो सगी बहनों से बदमाशों ने किया गैंगरेप..पुलिस की वर्दी पहने थे.!
On
यूपी के सम्भल ज़िले में दो सगी बहनों से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
क्राइम डेस्क:यूपी में हर रोज हो रही रेप की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख दिशा निर्देशों के बावजूद क़ानून व्यवस्था में सुधार न होना गम्भीर मसला बन गया है।

गैंगरेप का ताज़ा मामला यूपी के सम्भल ज़िले का है।आज तक मीडिया वेबसाइट में प्रकाशित ख़बर के अनुसार सम्भल ज़िले के बहजोई थाना क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की है कि बीती रात उसके घर में पुलिस की वर्दी पहने कुछ अज्ञात लोग घुस आए और उन्होंने पहले मारपीट की इसके बाद उनकी दो बेटियों को अपरहण कर जंगल ले गए और वहां गैंगरेप किया।रविवार को इस मामले की शिकायत लेकर पीड़ित पिता एसपी कार्यालय पहुंचा। (sambhal gangrape news)
Tags:
Latest News
12 Dec 2025 00:15:12
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब नागरिक 26 दिसंबर...
