Gold price today:सोने में गिरावट जारी..लेक़िन एक्सपर्ट यह बात बता रहें हैं..!

कोरोना काल में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला..लेकिन रूस द्वारा वैक्सीन बना लेने की घोषणा के बाद से इसमें कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
डेस्क:सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है।लेक़िन यह गिरावट मामूली रूप से हो रही है।सोमवार को बाजार पिछले दिन के मुकाबले 76 रुपए की मामूली गिरावट के साथ खुला।सोने की नई कीमत सोमवार को शुरुआती तौर पर 52151 रुपये प्रति दस ग्राम रहीं। gold rate today india

विशेषज्ञ बताते हैं कि महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का आकर्षण कम नहीं हुआ है, यही वजह कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का वायदा भाव रिकॉर्ड उंचाई 2089 डॉलर प्रति औंस से 215 लुढ़ककर 1874 डॉलर पर आ गया, लेकिन सप्ताह के आखिर में सोने का भाव 1953.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जोकि इससे पहले के रिकॉर्ड स्तर काफी उपर है। सोने का वायदा भाव इससे पहले 2011 में 1,911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली तक सोने का भाव नया रिकार्ड बनाएगा।वहीं जेपी मॉर्गन का कहना है कि वर्तमान में आर्थिक, महामारी और राजनीतिक हालात के मद्देनजर इसकी पूरी संभावना है कि सोना 70 हजार के स्तर को दिवाली तक छू जाए। उनका कहना है कि अगर कोरोना वैक्सीन आ भी जाती है तो भी ग्लोबल इकॉनमी में सुधार में अभी काफी समय है।तब तक सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जाएगी। commodity news in hindi