Gold price today:सोने में गिरावट जारी..लेक़िन एक्सपर्ट यह बात बता रहें हैं..!
On
कोरोना काल में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला..लेकिन रूस द्वारा वैक्सीन बना लेने की घोषणा के बाद से इसमें कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
डेस्क:सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है।लेक़िन यह गिरावट मामूली रूप से हो रही है।सोमवार को बाजार पिछले दिन के मुकाबले 76 रुपए की मामूली गिरावट के साथ खुला।सोने की नई कीमत सोमवार को शुरुआती तौर पर 52151 रुपये प्रति दस ग्राम रहीं। gold rate today india

दीपावली तक 70 हजारी हो सकता है..
एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली तक सोने का भाव नया रिकार्ड बनाएगा।वहीं जेपी मॉर्गन का कहना है कि वर्तमान में आर्थिक, महामारी और राजनीतिक हालात के मद्देनजर इसकी पूरी संभावना है कि सोना 70 हजार के स्तर को दिवाली तक छू जाए। उनका कहना है कि अगर कोरोना वैक्सीन आ भी जाती है तो भी ग्लोबल इकॉनमी में सुधार में अभी काफी समय है।तब तक सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जाएगी। commodity news in hindi
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
