आज का राशिफ़ल:भाग्य का सहयोग पा सफलता प्राप्त कर सकते हैं..इन राशियों के लोग..!
आज दिनांक 6 जनवरी दिन सोमवार का दैनिक राशिफ़ल जानें...युगान्तर प्रवाह पर।
मेष:आपके स्वभाव मे कई तरह के परिवर्तन के कारण आपको अपने विपक्ष मे कई लोग खड़े दिखाई देंगे। किसी के बेवजह के लड़ाई-झगड़ो में न पड़े। किसी तरह का बेवजह का आरोप लगने की संभावना बनेगी।
वृषभ:आप अपने कार्यो को अपनी इच्छानुसार करेंगे जिसकी वजह से आपको निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी के बेवजह के लड़ाई झगड़ो में न पड़े किसी तरह का बेवजह का आरोप लगने की संभावना बनेगी।
मिथुन:आपको अपने भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और परिवार के सदस्यों की तरफ से भी मन प्रसन्नचित रहेगा। किसी के सामने गुस्से का प्रयोग न करें इसकी वजह से आपके बनते बनते कामो में खराबी का सामना करना पड़ सकता है।
कर्क:आपको स्वभाव मे एकाग्रता की झलक देखने को मिलेगी। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े।
सिंह:आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। घर में किसी कार्यक्रम के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा। जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा।
कन्या:आप मन से परेशान रहेगे और किसी से मन मुटाव होने की संभावना रहेगी। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े।
तुला:पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा।
वृश्चिक:आपके दोस्त आपके लिए मददगार साबित होंगे। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा।
धनु:ध्यान से सुकून मिलेगा। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी। आपकी आँखें चमकने लगेंगी। कहीं घूमने जा सकते है लेकिन वह किसी अंजान से आपकी बहस होने की संभावना है।
मकर:अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा।
कुंभ:आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा जिसके चलते आप कार्यक्षेत्र में उन्नति करेंगे और इससे आपको तरक्की भी मिल सकती है। ट्रांसफर या नौकरी बदलने की चाह रखने वाले जातकों को इस समय अपनी इच्छा अनुसार पसंदीदा जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है।
मीन:आपको धन लाभ होगा। घर-परिवार में यदि किसी सदस्य की तबियत खराब चल रही थी तो उसमे सुधार आएगा जिससे घर का वातावरण भी सुखद रहेगा। पारिवारिक जीवन में कुछ उलझनें आ सकती हैं, जिससे परिवार का वातावरण बिगड़ सकता है।