फतेहपुर समाचार

उत्तर-प्रदेश  फतेहपुर 

Fatehpur Sewer Line Issue : चुनावी वादों से अधर में अटका फतेहपुर सीवर लाइन प्रोजेक्ट,33 सालों में जनता से छलावा

Fatehpur Sewer Line Issue : चुनावी वादों से अधर में अटका फतेहपुर सीवर लाइन प्रोजेक्ट,33 सालों में जनता से छलावा फतेहपुर की जनता 33 वर्षों से जिस सीवर लाइन प्रोजेक्ट की आश लगाए बैठी है वो लगातार चुनावी हिचकोले खा रही है. सत्ता बदली और निज़ाम भी बदले लेकिन समस्या वैसी ही बनी हुई है. चुनाव आते ही सीवर लाइन मुद्दे को हवा दे दी जाती है उसके बाद आने वाले सालों में केंद्र राज्य और नगरीय विकास को दोषी करार देते हुए सभी राजनेता इससे पल्ला झाड़ लेते हैं. इस बार फिर नगर निकाय चुनाव में सत्ता चाहने वाले इसे मुद्दा बनाकर जनता के सामने शिगूफा छोड़ रहे हैं
Read More...