Realme Narzo 70 Pro 5G Launch: रियलमी ने लांच किया नया 5G स्मार्टफोन ! इस फोन में दिए गए ऐसे दो खास फीचर्स जिससे ये फोन बाकी फोन से होगा बिल्कुल अलग

Smart Phone 5G

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने अपना नया फोन लॉन्च (Launched) कर दिया है जो 5G सपोर्ट के साथ आता है ये फोन स्पेशल फीचर एयर जेस्चर रैंड्राप डिस्प्ले के साथ आता है. एयर जेस्चर की सहायता से आप अपने फोन को बिना छुए हुए कंट्रोल (Control) कर पाएंगे साथ ही रेनड्रॉप डिस्प्ले के द्वारा आप गीले हाथों से भी अपने फोन को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे.

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch: रियलमी ने लांच किया नया 5G स्मार्टफोन ! इस फोन में दिए गए ऐसे दो खास फीचर्स जिससे ये फोन बाकी फोन से होगा बिल्कुल अलग
रियलमी का शानदार फोन, image credit original source

रियलमी नारजो 70 प्रो 5जी लांच

रियलमी नारज़ो (Realme Narzo) 70 प्रो 5G लॉन्च (Launch) हो गया है. कंपनी ने इस मोबाइल को बेहद दमदार फीचर्स (Features) के साथ बाजार में पेश किया है. इसके बैक में डुएल कलर टोन का इस्तेमाल किया गया है साथ इसके बैक में ग्लास फिनिश के साथ 3 कैमरा सेटअप और एयर जेस्चर जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं. रियलमी ने इसे दो कलर और दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इस फोन में SONY IMX890 प्राइमरी सेंसर और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा है.

realme_launched_new_smartphone_5g_narzo
रियलमी नारजो 70 प्रो 5 जी लांच, image credit original source

दो वेरिएंट और दो कलर के साथ लांच किया गया

रियलमी नारजो 70 प्रो दो रैम और स्टोरेज के साथ आता है इसका पहला वेरिएंट 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19999 रुपए रखी गई है वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21999 रखी गई है इसके बेस वेरिएंट पर ग्राहकों को एक हजार रुपये की का स्पेशल छूट भी मिल रही है. वहीं इसके टॉप वैरियंट पर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है वही इस मोबाइल को 22 मार्च से अमेजॉन इंडिया पर बड़े ही आसानी से खरीद सकेंगे. यही नहीं इस फोन को आप दो आकर्षक रंगों ग्रीन ग्लास और ग्लास गोल्ड में खरीद सकते हैं.

पहली बार फोन में दिया गया एयर जेस्चर

रियलमी नारजो 70 प्रो 5G स्मार्टफोन में और जेस्चर कंट्रोल फीचर को ऐड किया गया है जिसकी सहायता से आप फोन को बिना छुए ही दूर से ही अपने हाथों की उंगलियों से इशारे से मोबाइल को चला सकते हैं. मसलन फिर चाहे आपको फोन को लॉक करना हो या अनलॉक यह केवल आपकी उंगलियों के इशारे पर ही सारा काम करेगा.

देखते-देखते यदि आपकी उंगलियों में दर्द होता है तो यह आपकी उंगलियों के इशारे से रील को स्क्रोल अप और स्क्रॉल डाउन भी कर सकेगा यही नहीं तीन उंगलियां से स्क्रीनशॉट लेने के लिए अब आप अपनी उंगली को मोबाइल पर लगाने की कोई जरूरत नहीं है केवल दूर से ही आप तीन उंगलियां को दिखाएंगे तो यह फोन ऑटोमेटिक ही स्क्रीनशॉट ले लेगा.

Read More: Realme Narzo 70 5G: रियलमी ने लांच किए दो और 5G स्मार्ट फोन ! कीमत और फीचर्स सुनकर उड़ जाएंगे होश

फोन की स्पेसिफिकेशन

रियलमी नारज़ो 70 प्रो 5G में 6.67 इंच का FHD+OLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है साथ ही इस फोन में रेन वाटर टच और सनलाइट मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडिया टेक डाइवर्सिटी 750 5G का प्रोसेसर लगा हुआ है इसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है यह हैंडसेट ट्रिपल कैमरा रियल सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Read More: Realme Smartphone Series: रियलमी ने भारत मे लांच किये दो मिड रेंज फोन ! जानिए कीमत और कमाल के फीचर्स

साथ ही इसमें सेल्फी लवर के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W की सुपरबुक चार्जिंग को सपोर्ट करता है यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट है जो रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है कंपनी ने ऐसा दावा करते हुए कहा है कि इसमें 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा सिक्योरिटी के मामले में इस फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Read More: Maruti Suzuki Swift Hatchback: 19 साल बाद एक बार फिर मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपने नए लुक और बेहतर डिजाइन के साथ हो गयी लांच

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Narsimha Jayanti 2024: कब है नरसिंह जयंती ! भक्त प्रह्लाद की रक्षा और राक्षस हिरण्यकश्यप के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान ने धारण किया नरसिंह अवतार Narsimha Jayanti 2024: कब है नरसिंह जयंती ! भक्त प्रह्लाद की रक्षा और राक्षस हिरण्यकश्यप के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान ने धारण किया नरसिंह अवतार
भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का चौथा अवतार नरसिंह भगवान (Lord Narsimha) का है. जिन्होंने अपने प्रिय भक्त प्रहलाद की रक्षा...
Chota Bheem Trailer Released: ढोलकपुर को दम्यान से बचाने आ रहे बड़े पर्दे पर छोटा भीम ! धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
Narendra Modi In Fatehpur: फतेहपुर में जानिए क्या है नरेंद्र मोदी का खटाखट? किस शहजादे ने बुक करा ली विदेश की टिकट
Prayagraj Crime News: ऑनलाइन गेम के जरिए दोगुना पैसा कमाने का युवक को दिया लालच ! एक ही पल में युवक ने गंवा डाले 32 लाख रुपये, कहीं आप भी तो नहीं हो रहे ठगी का शिकार
Kanpur Crime In Hindi: ख़रीददारी कर घर लौट रही महिला का युवक ने रोका रास्ता ! बीच रास्ते गलत कार्य करने का किया प्रयास, महिला ने मचाया शोर
Fatehpur News: फतेहपुर में शब्दों की मर्यादा भूले अखिलेश यादव ! साध्वी ने कहा पिता की संगत का असर
Yogi Adityanath In Fatehpur: फतेहपुर में योगी ने सपा पर साधा निशाना ! युवाओं को दिए जाते थे तमंचे BJP दे रही है टैबलेट्स

Follow Us