Daniel Balaji Passes Away: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर ! मशहूर तमिल अभिनेता 'डेनियल बालाजी' का 48 वर्ष की उम्र में निधन

तमिल (Tamil) और मलयालम (Malayalam) फिल्मों में शानदार अभिनय (Act) करने वाले दक्षिण भारत के अभिनेता डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) का 48 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन (Death) हो गया उनके निधन की सूचना आते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर (Wave Of Mourning) दौड़ गई है. डेनियल बालाजी को एक्टर कमल हसन (Kamal Hasan) के को स्टार भी रह चुके है. उनके नेगेटिव रोल्स (Negative Roles) को बेहद पसंद किया जाता रहा. उनके चाहने वालों ने उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.

Daniel Balaji Passes Away: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर ! मशहूर तमिल अभिनेता 'डेनियल बालाजी' का 48 वर्ष की उम्र में निधन
तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन, image credit original source

तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन

दक्षिण भारत फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) का निधन (Passes Away) हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ (wave of mourning) गयी है. जानकारी के मुताबिक साउथ फ़िल्म एक्टर डेनियल बालाजी को एक दिन पहले चेस्ट में पेन उठा था. जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर फैलते ही पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक की लहर में डूब गई है.

daniel_balaji_death_news
डेनियल बालाजी का निधन, image credit original source

कौन थे डेनियल बालाजी?

डेनियल बालाजी के करियर की शुरुआत टेलीविजन के एक 'चिट्ठी’ सीरियल से हुई. दर्शकों ने उन्हें यहां खूब पसंद किया था. तभी से वे लोगों के बीच फेमस कर दिया था. अपने फिल्मी करियर में डेनियल बालाजी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज दी. और साउथ फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने निगेटिव रोल्स किये. डेनियल बालाजी ने फिल्मों में ज्यादातर विलेन की भूमिका में दिखाई दिए और निगेटिव किरदार करने के लिए ही वो अपने फैंस के बीच मशहूर भी थे.

इन फिल्मों में किया काम

डेनियल ने काखा काखा, पोलाधवन, वेत्तैयदु विलायडू और वडा चेन्नई जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते हुए सभी का ध्यान खींचा. बताया जाता है कि डेनियल की पहली फिल्म Marudhanayagam कमल हसन के साथ की जो कभी रिलीज नहीं हो पाई थी. वह सिनेमा में करीब तीन दशक से काम कर रहे हैं. फिल्म रिलीज न हो पाने के बाद डेनियल ने टीवी की ओर रुख किया और सीरियल चिथी (Chithi) से नाम कमाया इस सीरियल के बाद उनका नाम डेनियल पड़ा था.

डेनियल की बात करें फिल्मों की तो वह April Maadhathil, Kaakha Kaakha और Vettaiyaadu Vilaiyaadu समेत कई फिल्मों में साउथ इंडस्ट्री के स्टार अभिनेताओं कमल हसन, थलापति विजय और सूर्या जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. डेनियल बालाजी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुरसाईवालकम स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा खबर के  30 मार्च को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा 48 वर्षीय अभिनेता की मौत से उनके फैंस और तमिल सिनेमा के लोगों को बड़ा झटका लगा है. 

Read More: Bad News Upcoming Film: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के फैन्स के लिए गुड न्यूज ! बहुत ही जल्द आ रही है "बैड न्यूज़", लगेगा रोमांस और कॉमेडी का तड़का

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Motorola Edge 50 Fusion: 22 मई को लांच होने जा रहा मोटोरोला का यह किलर फोन ! फीचर्स और परफॉर्मेंस है लाजवाब Motorola Edge 50 Fusion: 22 मई को लांच होने जा रहा मोटोरोला का यह किलर फोन ! फीचर्स और परफॉर्मेंस है लाजवाब
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) मोबाइल की दुनिया में एक बार फिर से वापसी कर चुकी है, ऐसे में...
Tips To Manage Sugar Level : मधुमेह रोगियों को नुकसान पहुंचा सकती है ये गर्मी ! ऐसे करें कंट्रोल और बचाव
Fatehpur Lok Sabha Voting 2024: फतेहपुर में फंस गया चुनाव ! आपसी अंतर्द्वंद्व ने कम कर दिया जीत का आंकड़ा, सवर्ण मतदाता हुआ निर्णायक
Chandu Champion Trailer Released: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर आया सामने ! जानिए फ़िल्म की कहानी क्या है..
Delhi Metro Viral Dance: REEL के लिए दिल्ली मेट्रो के अंदर युवती ने किया अश्लील डांस, यूजर्स बोले रील के लिए कुछ भी..
Fatehpur LokSabha Voting Live: फतेहपुर में जारी है मतदान ! जहानाबाद पहुंची भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत! पोलिंग पार्टी स्थल पर लगा था जवान

Follow Us