Vijaya Ekadashi Kab Hai 2024: कब है विजया एकादशी ! जानिये सही तारीख-शुभ मुहूर्त और महत्व

विजया एकादशी कब है

फाल्गुन माह की शुरुआत हो चुकी है. मार्च माह में पड़ने वाली एकादशी जिसे विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) कहा जाता है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी विजया एकादशी नाम से जानी जाती है. इस एकादशी का व्रत 6 मार्च को रखा जाएगा. भगवान श्री हरि की पूजा फलदायी मानी गयी है. व्रत और पूजन से सौभाग्य और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.

Vijaya Ekadashi Kab Hai 2024: कब है विजया एकादशी ! जानिये सही तारीख-शुभ मुहूर्त और महत्व
विजया एकादशी 2024, image credit original source

मार्च माह की पहली एकादशी

हमारे हिन्दू धर्म में कई एकादशी पड़ती हैं. मार्च माह का आरम्भ हो चुका है ऐसे में इस माह में पड़ने वाली एकादशी (Vijaya Ekadashi) की तारीख को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है. चलिए इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे कि इस एकादशी को क्या कहते हैं और सही तारीख व मुहूर्त क्या है इसके साथ ही इस एकादशी में व्रत और पूजन का क्या महत्व होता है. हमारे साथ बने रहिये इस एकादशी के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए.

when_is_vijaya_ekadashi_know_date_time
विजया एकादशी, image credit original source

व्रत और पूजन से जातकों के सभी संकट होते हैं दूर

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) कहा जाता है. जातको को भगवान श्री हरि और लक्ष्मी माता का पूजन और व्रत करना चाहिए. हरि कृपा होने से जातकों के सभी संकट और पापो का नाश होता है. इस व्रत को लेकर पद्म पुराण और स्कंद पुराण में वर्णन मिलता है. शत्रुओं से घिरा जातक यदि इस व्रत को विधि विधान से करता है तो उसकी जीत सुनिश्चित है. सभी प्रकार के शारीरिक व मानसिक संकटों से निजात मिलती है.

6 मार्च को विजया एकादशी व्रत, पूजन विधि

अब बात आती है इस व्रत की कब है ये एकादशी तो आपके इस संशय को दूर करते हुए बता दें कि ये विजया एकादशी 6 मार्च को मनाई जाएगी. मुहूर्त की बात करें तो सुबह 6:30 से शुरू होकर 7 मार्च 2024 को सुबह 4:13 तक रहेगी. विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) के दिन सुबह जल्द उठकर जातक स्नान कर भगवान हरि का ध्यान करें. व्रत रखकर पूजन की शुरुआत करें. पुष्प अर्पित करें इसके साथ ही ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का मन्त्र जप करे. केला, माखन व मिश्री का भोग तुलसी के साथ लगाएं आरती करें रात्रि जागरण करें गीता का पाठ करें.

रामायण काल से जुड़ी है कथा

इस एकादशी को लेकर एक कथा प्रचलित है. भगवान श्री राम वानर सेना के साथ त्रेतायुग में लंका पार करना चाहते थे. तब उन्हें इस व्रत के बारे में ज्ञात हुआ. हालांकि उनके अनुज लक्ष्मण जी ने प्रभू को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप तो सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि आप यहां एक ऋषि बकदाल्भ्य से मिले. प्रभू ऋषि के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि हे राम आप समस्त वानर सेना के साथ फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत करें. यही एकादशी आपको आगे विजय मार्ग पर ले जाएगी. फिर उन्होंने नारायण का ध्यान करते हुए व्रत और पूजन किया और उन्हें सफलता मिली. 

Read More: Sant Ravidas Jayanti: 'मन चंगा तो कठौती में गंगा', जानिए संत रविदास कौन थे ! क्यों मनाई जाती है रविदास जयंती?

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Lok Sabha Voting 2024: फतेहपुर में फंस गया चुनाव ! आपसी अंतर्द्वंद्व ने कम कर दिया जीत का आंकड़ा, सवर्ण मतदाता हुआ निर्णायक Fatehpur Lok Sabha Voting 2024: फतेहपुर में फंस गया चुनाव ! आपसी अंतर्द्वंद्व ने कम कर दिया जीत का आंकड़ा, सवर्ण मतदाता हुआ निर्णायक
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में मतदान के बाद जो आंकड़े निकल कर आएं हैं वो बेहद चौकाने...
Chandu Champion Trailer Released: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर आया सामने ! जानिए फ़िल्म की कहानी क्या है..
Delhi Metro Viral Dance: REEL के लिए दिल्ली मेट्रो के अंदर युवती ने किया अश्लील डांस, यूजर्स बोले रील के लिए कुछ भी..
Fatehpur LokSabha Voting Live: फतेहपुर में जारी है मतदान ! जहानाबाद पहुंची भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत! पोलिंग पार्टी स्थल पर लगा था जवान
Ghaziabad Crime In Hindi: रिश्ते हुए तार-तार ! 13 वर्षीय बहन के साथ दो भाई करते रहे गैंगरेप, गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा
Agra News: जूता व्यापारी की अपार संपत्ति देख अधिकारी भी हैरान ! इनकम टैक्स की कई ठिकानों पर रेड, 40 करोड़ रुपयों की हो चुकी है बरामदगी

Follow Us