फतेहपुर में चौथे चरण के अन्तर्गत 23 फ़रवरी को वोट डाले जा चुके हैं.अब 10 मार्च को एक साथ पूरे प्रदेश में वोटों की गिनती होनी है.फतेहपुर में मंडी समिति को मतगणना स्थल बनाया गया है.यहाँ ईवीएम मशीनें रखीं गईं.लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन औऱ पैरामिलिट्री फ़ोर्स के अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी औऱ समर्थक भी रात दिन ईवीएम की निगरानी के लिए पहरा दे रहें हैं. Fatehpur Election 2022
Read
More