हाईवे किनारे बने हुए होटलों औऱ ढ़ाबों पर हमेशा से बंधुआ मजदूरी होती रही है. फतेहपुर में भी हाईवे के किनारे जितने भी होटल औऱ ढ़ाबे खुले हुए हैं, उनमें कोई न कोई बंधुआ मजदूर काम करते हुए जरूर मिल जाएगा.ऐसा ही एक मामला फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है.जहाँ एक होटल में ग़ैरप्रांत के एक मजदूर से ज़बरन काम करवाया जा रहा था.पढ़ें ये रिपोर्ट.. Fatehpur News Hotel In Fatehpur
Read
More