Umar Gautam Fatehpur: ग्राउंड रिपोर्ट-पंथुआ में कैसा है माहौल औऱ क्या बताते हैं वहां के लोग

एटीएस द्वारा धर्मांतरण के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड उमर गौतम यूपी के फतेहपुर ज़िले का रहने वाला है।जो स्वयं कन्वर्टेड मुस्लिम है।उसके पैतृक गांव में मंगलवार को हमारी टीम पहुँची पढ़ें यह ग्राउंड रिपोर्ट. Umar Gautam Fatehpur Ground report umar gautam village panthua

Umar Gautam Fatehpur: ग्राउंड रिपोर्ट-पंथुआ में कैसा है माहौल औऱ क्या बताते हैं वहां के लोग
उमर गौतम का पुस्तैनी मकान

Umar Gautam Fatehpur: यूपी के फतेहपुर ज़िले का एक छोटा सा गाँव पिछले 24 घण्टो से चर्चा में है।वजह से एटीएस द्वारा धर्मांतरण के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार हुआ उमर गौतम।जिला मुख्यालय से क़रीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंथुआ गाँव रमवा ग्राम पंचायत का मजरा है।क़रीब एक हजार की आबादी वाले इस गाँव में ठाकुर, यादव, दलित, मौर्य औऱ कुछ अन्य पिछड़ी जातियों के लोग रहतें हैं।ख़ास बात ये है कि इस गाँव में मुसलमानों की आबादी शून्य है।Fatehpur ka umar gautam latest News

दरवाजे में जमा रहती है भीड़..

उमर गौतम के गिरफ्तारी की ख़बर जैसे ही उसके पैतृक गाँव में पता चली तो लोग हैरान हो गए।पुस्तैनी मकान के बाहर लोगों के जमा होने का सिलसिला सोमवार दोपहर से ही शुरू हो गया था शाम तक पुलिस के अधिकारियों का भी आना जाना लगा मीडिया के लोग भी लगातार पहुँच रहें हैं। Fatehpur UP News Umar Gautam Dharm Parivartan In UP

मंगलवार को दिन में क़रीब 11:30 बजे हमारी टीम पंथुआ पहुंचीं।रमवा से पंथुआ की तरफ़ आने में किनारे ही हमें एक घर के बाहर जमा लोगों की भीड़ हमें दिख गई।मीडिया के कैमरों और वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने स्पष्ट कर दिया कि यही उमर गौतम का पुश्तैनी मकान है।

Read More: Sambhal News In Hindi: शादी समारोह के दौरान स्टेज पर दूल्हे द्वारा की गई इस हरकत से नाराज हुई दुल्हन ! शादी करने से कर दिया इंकार, फिर हुआ ये

मकान के बाहर दो नीम के पेड़ लगे हुए हैं औऱ फ़िर सड़क के दूसरी ओर मकान के सामने ही एक शिव मंदिर बना हुआ है।मंदिर में लगे हुए एक पत्थर पर धनराज सिंह, ननकू सिंह, बंशी सिंह औऱ जगदेव सिंह का नाम लिखा हुआ साथ ही मंदिर निर्माण की तिथि संवत 2046 अंकित है।ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर श्याम उर्फ़ उमर के पिता धनराज सिंह व उनके परिवारीजनों द्वारा बनवाया गया था।

Read More: Ambedkar Nagar Car Helicopter: दो भाइयों का अनोखा कार-नामा ! सड़क पर चलने वाले वाहन को बना डाला उड़नखटोला

उमर के पिता द्वारा बनवाया गया शिव मंदिर

उमर के सगे चचेरे भाई राजू सिंह जो उमर के हमउम्र हैं औऱ गाँव में ही रहकर किसानी करते हैं।उनसे हमारी मुलाकात हुई।उनसे हम कुछ पूछते उसके पहले ही वह बोल पड़े पूछ लीजिए कल से बताते बताते थक गए हैं।उनके चेहरे पर थकान,हल्की सी खीझ औऱ उमर के कृत्य का अपराध बोध एक साथ दिखा।हालांकि वहां मौजूद गाँव के लोग बीच बीच में हंसी मज़ाक के लहज़े में बातचीत करके माहौल को हल्का बनाने की कोशिश करते रहे।Umar Gautam Family Fatehpur News

Read More: Ghaziabad Crime In Hindi: व्यापार में हुए घाटे से परेशान युवक ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट ! खुद भी किया सुसाइड करने का प्रयास

राजू सिंह ने पहली लाइन में ही स्पष्ट कर दिया कि गाँव में किसी से उमर का कोई लेना देना नहीं था।उसके मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद परिवार ने भी उसका त्याग कर दिया था लेकिन क़रीब दस साल पहले मां के मरने पर औऱ दो साल पहले जब पिता धनराज सिंह की मौत हुई थी मौत के क़रीब दो महीने बाद वह गाँव आया था।लेकिन बमुश्किल क़रीब वह 30 मिनट ही गाँव में रुका था।उसके साथ अन्दौली के कुछ रसूखदार मुसलमान भी थे।इन्ही लोगों के सम्पर्क में उमर रहता था।उसके बाद से उमर यहाँ नहीं आया।

उमर के चचेरे भाई राजू सिंह

राजू सिंह बताते हैं कि हमारे पिता ननकू सिंह और उमर के पिता धनराज सिंह सगे भाई थे।धनराज सिंह के 6 लड़के थे उमर चौथे नम्बर का था।औऱ हम लोग दो भाई हैं।हमारे चाचा धनराज सिंह पंचायत सचिव थे जो बाद में एडीओ पंचायत के पद से सेवानिवृत्त हुए।वह कहते हैं कि धनराज सिंह ने अपने सभी बेटों को अच्छी शिक्षा दिलाई श्याम (उमर) भी बचपन से पढ़ाई में बहुत अच्छा था औऱ आठवीं तक कि पढ़ाई पड़ोस के गाँव सुभाष जूनियर हाईस्कूल से की इसके बाद सर्वोदय इंटर कालेज से 12 वीं किया।और फ़िर एग्रीकल्चर से एमएससी करने के लिए पंतनगर चला गया।औऱ फ़िर वहीं से दिल्ली पहुँच गया।साल 1984 में दिल्ली में इसने मुस्लिम धर्म अपना लिया।

हमारी मुलाकात गाँव के कुछ औऱ लोगों से भी हुई जो बताते हैं कि उमर का भले ही इस गाँव में आना जाना न रहा हो लेकिन वह क्षेत्र के अगल बगल के गांवों में आता जाता रहता था।बगल के गाँव अन्दौली के कई मुस्लिम उसके लगातार सम्पर्क में रहते थे औऱ अक्सर वह उन लोगो के यहां आता जाता रहा है।ज़िले के कई नामचीन मुस्लिमों से भी उसके सम्पर्क हैं।ज़िले के एक चर्चित विद्यालय में बीस लाख रुपये देने की बात भी कही जा रही है।

Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Mukhtar Ansari Ki Maut: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई ? कभी पूर्वांचल की राजनीति में रहा दबदबा, बांदा में निकली जान Mukhtar Ansari Ki Maut: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई ? कभी पूर्वांचल की राजनीति में रहा दबदबा, बांदा में निकली जान
पूर्वांचल (Purvanchal) के डॉन माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की हार्ट अटैक (Heart Attack) के चलते मौत (Died) हो गई....
Govinda Joins Shiv Sena: फ़िल्म स्टार गोविंदा एकनाथ शिंदे शिवसेना पार्टी में हुए शामिल ! क्या लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
Kanpur Crime In Hindi: INSTA..पर फर्जी आईडी बनाकर सीनियर छात्रा ने जूनियर को ऐसे बदनाम करने का किया प्रयास, पीड़िता पहुंची थाने
Blood Pressure Medicine Side Effects: यदि आप भी बिना डॉक्टर की सलाह खा रहे बीपी की गोलियां ! हो जाइए सावधान, पड़ सकती है जोखिम में जान
Aadhaar Card Free Update Deadline In Hindi: आधार को इस तारीख़ तक फ्री में कर सकते हैं अपडेट, नहीं हो सकता है बड़ा जोख़िम 
Largest Lift In Mumbai: दिखने में 5 स्टार होटल-गजब की डिजाइन ! एकबार में 200 लोगों को ले जाने की क्षमता
Rules Change From 1 April 2024: एक अप्रैल से क्या-क्या होने जा रहे बदलाव ! FASTAG से लेकर CREDIT CARD, EPFO जानें बहुत कुछ

Follow Us